21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में अब मार्क्सशीट की सॉफ्ट कॉपी के आधार पर होगा आवेदन, जानें PG में दाखिले के लिए कब खुलेगा पोर्टल

पीजी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. विवि की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा. विवि की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 का रिजल्ट पिछले महीने जारी किया गया था. तभी से छात्र पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी. छात्र इंटरनेट से मिले मार्क्सशीट के आधार पर आवेदन कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा विभाग से मार्क्स के सत्यापन के बाद संबंधित विभाग या कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. विवि की ओर से आवेदन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार ने बताया कि कुलपति की अनुमति के बाद शनिवार तक पोर्टल तैयार कर लिया जायेगा.

पीजी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा

पीजी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. विवि की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा. विवि की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 का रिजल्ट पिछले महीने जारी किया गया था. तभी से छात्र पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. कॉलेजों व विभागों के साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों के यहां भी छात्र जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं.

कॉलेजों में मार्क्स नहीं पहुंचने से अटका था पेच

परीक्षा विभाग से महीने भर के बाद भी कॉलेजों को स्नातक का फाइनल मार्क्स नहीं भेजा गया है. इस कारण पीजी के आवेदन प्रक्रिया में पेच फंस गया . डीएसडब्ल्यू ने बताया कि 30 जून तक पीजी में आवेदन के लिए समय दिया जायेगा. वहीं, परीक्षा विभाग ने भी जल्द कॉलेजों को मार्क्स भेजने की बात कही है. कहा गया है कि पेंडिंग के कारण विलंब हुआ. प्राथमिकता के आधार पर पेंडिंग क्लियरेंस का काम किया जा रहा है. ऐसे में छात्र इंटरनेट से अपना मार्क्स निकालकर आवेदन कर सकेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में बाप-बेटी को बंधक बना 15 लाख की डकैती, सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस
विभाग व कॉलेज का तीन विकल्प दे सकेंगे छात्र

पीजी में नामांकन के लिए छात्र विभाग व कॉलेज का अधिकतम तीन विकल्प दे सकेंगे. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि कई विषयों की पढ़ाई विभाग के अलावा कॉलेजों में भी होती है. ऐसे में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकेंगे. वहीं, ह्युमिनिटी और सोशल साइंस के बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में सभी विषय के छात्र-छात्राओं को आवेदन की छूट रहेगी. हालांकि संबंधित विषय के छात्र-छात्राओं को नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. सीट बची रहेगी, तो दूसरे विषय के छात्रों का नामांकन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें