9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: आगरा के लोगों के लिए जरूरी खबर, खेरिया हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए शुरू हो चुकी है उड़ान सेवा

Agra News: आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से करीब सात महीने के बाद एक बार फिर अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. इस मौके पर आगरा एयरपोर्ट पर इंडिगो क्रू मेंबर ने यात्रियों के साथ केक काटकर फ्लाइट शुरू होने पर खुशी जाहिर की.

Agra News: आगरा-अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा सात महीने के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो चुकी है. इस मौके पर आगरा एयरपोर्ट पर इंडिगो क्रू मेंबर ने यात्रियों के साथ केक काटकर फ्लाइट शुरू होने की जानकारी साझा की गई. पहले दिन आगरा के लिए करीब 60 यात्री आए, जबकि आगरा से 73 यात्रियों ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी.

सात महीने बाद शुरू हुई उड़ान सेवा

दरअसल, पिछले साल नवंबर में आगरा से अहमदाबाद के बीच उड़ान सेवा को बंद कर दिया गया था. अहमदाबाद के रनवे पर मेंटेनेंस के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने उड़ान स्थगित कर दी थी. दीपावली से पहले यह उड़ान पूर्ण रूप से चल रही थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ए अंसारी ने बताया कि आगरा से अब पांच शहरों के लिए उड़ान शुरू हो गई हैं. प्रयास है कि जल्द ही गोवा और अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू की जाए.

उड़ानों का फीडबैक भी ले रही हैं विमान कंपनियां

विमान कंपनियां इन उड़ानों का फीडबैक भी ले रही हैं. साथ ही आगरा एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से आगरा की फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो क्रू मेंबर द्वारा फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के साथ केक काटकर फ्लाइट शुरू होने की खुशी को साझा किया गया.

अहमदाबाद की उड़ान शुरू हो जाने के बाद अब खेरिया हवाई अड्डे से 5 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है. जिसमें बेंगलुरु, मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद और लखनऊ की उड़ान शामिल है. बेंगलुरु के लिए सप्ताह में 4 दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, मुंबई के लिए मंगलवार, गुरुवार, रविवार, अहमदाबाद के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और भोपाल के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को एवं लखनऊ के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ाने संचालित होंगी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें