17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Third Party Insurance: सस्ते में कराएं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, जानें आसान तरीका

1 जून से सभी वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कॉस्ट को बढ़ा दिया गया है.अब आपको टू व्हीलर्स पर 17 प्रतिशत और फोर व्हीलर्स पर 23 प्रतिशत तक ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है.

Cheap Third Party Insurance : 1 जून 2022 से सभी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance ) महंगे कर दिए गए हैं. इसका मतलब यह है की अब आपको अपने वाहन चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर उसके इंश्योरेंस के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस बात की घोषणा कर दी है और इस वजह से टू व्हीलर और फोर व्हीलर के दाम भी पहले से काफी बढ़ गए हैं. यह नया नियम नए और पुराने सभी वाहनों पर लागू होगा. अब आपको अपने नए 2 व्हीलर पर 17 प्रतिशत और नए 4 व्हीलर पर 23 प्रतिशत तक ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है. आज हम अपने इस स्टोरी के माध्यम से आपको सस्ते थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में बताने वाले हैं.

क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

Third Party Insurance करवाने से वाहन मालिक को कई तरह के बेनिफिट्स मिल जाते हैं. अगर वाहन चलाते समय किसी तरह का एक्सीडेंट हो जाता है और किसी तीसरे व्यक्ति का नुकसान हो जाता है तो ऐसे केस में बीमा कंपनी उस तीसरे व्यक्ति के सारे नुकसान की भरपाई कर देती है. वाहन दुर्घटना के दौरान हुए किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान को बीमा कंपनी संभाल लेती है. इसीलिए आपको अपने वाहन का इंश्योरेंस किये बिना सड़क पर निकालने की अनुमति नहीं दी जाती.

यहां से खरीदे सस्ते Third Party Insurance

अगर आपका इंश्योरेंस खत्म हो गया है या होने वाला है तो आप कई Online इंश्योरेंस प्लैटफॉर्म्स पर अपने वाहन के लिए एक सस्ता ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आप Policybazaar या फिर Acko जैसे प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके मार्केट में मौजीद सस्ते इंश्योरेंस ऑप्शंस को कमपेयर कर सकते हैं. इन साइट्स की मदद से आप बाजार में मौजूद सभी इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली साइट्स में से सबसे सस्ता ऑप्शन चुन सकेंगे.

ऐसे करा सकेंगे ऑनलाइन इंश्योरेंस

आपके वाहन का इंश्योरेंस कितना महंगा या सस्ता होगा इस बात का फैसला उसका इंजन करता है या फिर यह कह सकते हैं कि आपका इंजन कितने CC का है इस बात पर आपके इंश्योरेंस की कीमत डिपेंड करती है. जितना पुराना व्हीकल उतना सस्ता इंश्योरेंस कॉस्ट. व्हीकल किस राज्य से रजिस्टर्ड है इस बात पर भी इंश्योरेंस कॉस्ट डिपेंड करता है. नए वाहन के लिए ज्यादा इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाने पड़ते हैं और अगर आप चाहें तो अपने वाहन के लिए जीरो डिप्रीशीएशन कवर (Zero Depriciation Cover) और पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover ) का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. इन ऑप्शंस को चुनने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस

अपने वाहन का इंश्योरेंस करवाने के लिए किसी भी इंश्योरेंस प्लैटफॉर्म पर जाकर अपने लिए सही ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप PolicyBazaar पर जाकर सर्च करेंगे तो यहां आपको सालाना के 600 रुपये से भी कम में इंश्योरेंस ऑप्शंस मिल जाएंगे. आपको बता दें इंश्योरेंस चार्ज के साथ GST चार्ज आपको अलग से चुकाना पड़ेगा.

ऐसे करें ऑनलाइन इंश्योरेंस

  • Policybazaar पर 2 व्हीलर या 4 व्हीलर का चुनाव करें.

  • फिर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. उसके बाद अपने गाडी का ब्रांड चुन लें.

  • इसके बाद आपको अपने वाहन का मॉडल और इंजन कितने cc का है उसे चुनना होगा.

  • अब गाड़ी किस साल खरीदी गयी है उस साल को चुनें.

  • आपको किस टाइप का इंश्योरेंस चाहिए उसको सेलेक्ट करें.

  • अब आपके सामने सभी कंपनियों के इंश्योरेंस प्लान दिखाई देने लगेंगे. आप अपने हिसाब से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें