वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित श्रीकृष्णा ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण व 20 लाख रुपये कैश लूट लिया. भागने के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले गये. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस और एसपी व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1:15 बजे श्री कृष्णा ज्वेलर्स में दो महिलाएं मंगलसूत्र की खरीदारी कर रही थी. उसी दौरान छह से आठ की संख्या मास्क पहने अपराधी ग्राहक बन कर दुकान के अंदर घुसे. घुसते ही अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी, उनके कर्मियों व ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया.
अपराधी ने व्यवसायी व कर्मियों के साथ मारपीट की और आभूषण व नकद राशि के विषय में पूछने लगे. इसी दौरान एक अपराधी की नजर लॉकर पर पड़ी. अपराधियों ने संचालक के पॉकेट से लॉकर की चाबी छीन ली और लॉकर खोल कर करीब 20 लाख रुपये और दो करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिये.
Also Read: राजगीर में कांग्रेस का दो दिवसीय नवसंकल्प शिविर, पुराने गौरव को पाने के लिए होगा काम
अपराधियों ने ज्वेलरी व कैश बैग में भरने के बाद व्यवसायी गोपाल साह और कर्मी टुनटुन सिंह व विनोद कुमार सिंह को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उनके पैर-हाथ बांधकर भाग निकले. भागने के दौरान अपराधी सीसीटीवी कैमरे का के हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गये.
अपराधियों ने करीब आधा घंटा तक दुकान में लूटपाट की. घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी, थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्शेना मौके पर पहुंच गये. एसपी भी मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी ली. पुलिस दुकान के आसपास लगे कैमरे को खंगाल रही है.