17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में एटीएम उखाड़ ले गये लुटेरे, एक दिन पहले ही डाला गया था 15 लाख, जांच में जुटी पुलिस

गया में अपराधियों ने इंडिया वन कंपनी का एटीएम ही उखाड़ ले भागे. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. बाराचट्टी थाने के शोभ बाजार में हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही एटीएम में 15 लाख रुपये डाले गये थे, जिसे अपराधी एटीएम सहित ले भागे हैं.

गया. गया में अपराधियों ने इंडिया वन कंपनी का एटीएम ही उखाड़ ले भागे. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. बाराचट्टी थाने के शोभ बाजार में हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही एटीएम में 15 लाख रुपये डाले गये थे, जिसे अपराधी एटीएम सहित ले भागे हैं.

सुबह लोगों को मिली जानकारी

सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों ने पाया कि एटीएम में लूट नहीं बल्कि पूरी की पूरी एटीएम ही गायब है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है.

एक दिन पहले ही रखा गया था 15 लाख

पुलिस के अनुसार बाराचट्टी थाने के शोभ बाजार में कई वर्षों से इंडिया वन कंपनी के एटीएम लगा हुआ था. जिसे बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपए रखे थे. एक दिन पूर्व ही एटीएम में 10 से 15 लाख रुपए डाले गये थे. हालांकि एटीएम मशीन में कितने रुपए थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीसीटीवी के फुटेज की हो रही जांच 

डॉग स्क्वायड की मदद से भी मामले के खुलासा का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सुराग हासिल हो जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पहले की घटना पर अब तक पुलिस के हाथ खाली

कुछ दिन पूर्व भी गया में गुरारू एसबीआई बैंक में भी दिनदहाड़े डकैती हुई थी. उस वारदात में अपराधी 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये थे. इस मामले में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें