जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां शोपियां के सेडो में किराये के एक निजी वाहन में विस्फोट की खबर है. इस संबंध में IGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि निजी वाहन में विस्फोट हो गया जिसमें 3 जवान घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
J&K | A blast took place inside a private hired vehicle at Sedow, Shopian. 3 soldiers injured & shifted to hospital. Nature & source (blast due to grenade or already planted IED inside vehicle or malfunctioning of battery) of blast being investigated & will be shared: IGP Kashmir pic.twitter.com/byzJRClzzI
— ANI (@ANI) June 2, 2022
IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति और स्रोत की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हथगोले के कारण विस्फोट या वाहन के अंदर पहले से लगाये गये IED या बैटरी की खराबी वजह हो सकती है. इसकी जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ सामने आ सकेगा.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद
आपको बता दें कि कश्मीर में अभी तनाव का माहौल है. इसलिए हर धमाके को आतंकी एंगल से देखा जाता है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक को उसके आवास के पास गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. घायल को नजदीकी पुलवामा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इससे पहले मई के महीने में दो कश्मीरी पंडितों की हत्या से घाटी में तनाव है. पिछले दिनों आतंकियों ने एक महिला शिक्षक की हत्या कर दी थी. इससे पहले राहुल भट्ट नामक सरकारी कर्ममारी को आतंकियों ने मार दिया था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. आतंकवादियों द्वारा घाटी में टारगेट मर्डर को अंजाम दिये जाने के बीच 15 दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लिये जाने की भी उम्मीद है.
भाषा इनपुट के साथ