15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: छोटी अनु को गोद लेना चाहता है अनुज, अनुपमा के मन में है उलझन

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज छोटी अनु को गोद लेने के बारे में सोचता है. हालांकि इसे लेकर अनुपमा के मन में कुछ उलझन है. वहीं, काव्या अपने एक्स पति से वनराज के सामने बात करती है.

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक नये किरदार की एंट्री हो गई है. अनुपमा और अनुज अपने हनीमून के लिए मुंबई में है. अनुज उसे अनाथालय ले जाता है और वहां उनकी मुलाकात छोटी बच्ची अनु से होती है. अनु से बात करके दोनों को काफी अच्छा लगता है. अनु को वो समन्दर पर घुमाने के लिए ले जाते है.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को समन्दर पर खेलते देख अनुज और अनुपमा को काफी अच्छा लगता है. अनुज कुछ देर तक किसी बात को लेकर सोचता है. अनु उससे पूछती है कि वो क्या सोच रहा है. अनुज इमोशनल हो कर कहता है कि भगवान ने बच्चों को अनाथ क्यों बनाया.

अनुज छोटी अनु को गोद लेना चाहता है

अनुज अपनी बात जारी रखते हुए कहता है कि जीके और मुक्कू को प्यार पाकर उसका घाव भर गया था, लेकिन छोटी अनु को देखकर सारी पुरानी यादें ताजा हो गई. वो कहता है कि अनु को वो गोद लेना चाहता है. अनुपमा ये बात सुनकर हैरान रह जाती है. वो कहता है कि भगवान ने उन्हें इस लिए मुंबई भेजा है. बाद में दोनों अनु को वापस अनाथालय छोड़ देते है.

Also Read: Anupama: जल्द होने वाली है इस नये किरदार की एंट्री, अनुपमा और अनुज पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
काव्या और वनराज की बात

काव्या, अनिरुद्ध के साथ वीडियो चैट करती है और उनके साथ क्लब में जाने के बारे में चर्चा करती है. वनराज ये सब देखकर काफी गुस्सा होता है. काव्या कहती है कि वो भी उसके सामने अनुपमा से बात करता था, इसलिए उसे अब नहीं जलना चाहिए. देविका शाह परिवार आती है और काव्या से उसकी बात होती है. देविका कहती है कि वह उसने अपने जीवन में वनराज को पाने के लिए कितनी मेहनत की. अगर फिर भी वो उसके लाइफ से बाहर निकलना चाहती है तो उसे अनुपमा की तरह पूरे रिस्पेक्ट से करना चाहिए.

अनुपमा के मन में उलझन

अनुपमा अपना ये सिचुएशन देविका को कॉलकर बताती है. वो कहती है कि अनुज उस बच्ची को गोद लेना चाहते है. देविका कहती है कि एक बच्चे की देखभाल करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. देविका कहती है कि उसे अपने मन की बात अनुज से कहनी चाहिए. अनुपमा इन सब बातों को लेकर उलझन में दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें