9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण में पत्नी को छोड़ साली से शादी करने में विफल युवक ने कर ली आत्महत्या

पश्चिम चंपारण के चनपटिया में अपनी साली से शादी करने में विफल होने पर युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पत्नी को छोड़ साली को लेकर एक वर्ष पूर्व भाग गया था युवक. पुलिस के दबाव पर एक सप्ताह पहले कोर्ट में गवाही देने आया था घर

पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतीया वार्ड नंबर 19 पंडूकिया में बुधवार को एक युवक ने छत लटककर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी बीवी को छोर कर अपनी नाबालिग साली से शादी करना चाहता था. पर घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस खबर को सुनते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी.

फांसी लगाकर की आत्महत्या 

घटना की सूचना मिलने पर एससी/एसटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. युवक की पहचान पडूकिया निवासी जलील मियां के लड़के नबी हुसैन 30 वर्ष के रूप में हुई है. युवक का शव छत में पंखा लटकाने वाले लोहे की कड़ी में लगे रस्सी के सहारे हवा में लटक रहा था. नबी ने अचानक से ही बुधवार को छत से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.

साली के साथ शादी करने के चक्कर में था युवक

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नबी दिल्ली में रहकर काम करता था. उसकी शादी लगभग 12 साल पहले बेतिया के बानुछापर निवासी सलीम मियां की लड़की से हुई थी. इससे तीन लड़की व एक लड़का है. इधर कुछ दिनों से नबी व उसकी साली में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नबी अपनी साली से शादी करना चाहता था. बीते फरवरी में वह अपनी साली को लेकर दिल्ली भाग गया था. उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था. दिसंबर 2021 में पहली पत्नी मायके रह रही थी. जनवरी 2022 में साली को लेकर भाग गया था. एक सप्ताह पहले साली को लेकर आया था घर. पुलिसिया दबाव पर 164 का ब्यान कराने आया था. नबी के ससुराल वालों को इसकी भनक लग गयी थी. 164 के ब्यान के बाद लड़की को ससुराल वाले अपने घर लेकर चले गये.

Also Read: Bihar Crime News : पूर्वी चंपारण में घर में घुसकर अपराधियों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत
सास दर्ज कराई थी नबी पर एफआइआर

पहली पत्नी को उसके मायके छोड़कर नबी अपनी साली को लेकर फरवरी में दिल्ली चला गया था. इसे लेकर उसकी सास रेशमा खातून ने बानुछापर ओपी में अपने दामाद पर नाबालिग लड़की को भगाने की एफआइआर दर्ज कराई थी. इसमें पुलिस जांच जारी था. पुलिसिया दबाव के कारण इधर हाल के दिनों में नबी अपनी साली को लेकर कोर्ट में गवाही देने के लिए दिल्ली से आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें