21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला: कोच्चि पहुंचे अभिनेता विजय बाबू, पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हुए पेश

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे मलयालम फिल्म निर्माता एवं अभिनेता विजय बाबू बुधवार को सुबह कोच्चि पहुंचे और पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए.

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे मलयालम फिल्म निर्माता एवं अभिनेता विजय बाबू बुधवार को सुबह कोच्चि पहुंचे और पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए. समाचार चैनल पर प्रसारित वीडियो में पुलिस अधिकारी बाबू से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बाबू को गिरफ्तारी से दो जून तक अंतरिम राहत प्रदान करते हुए उन्हें मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.

गुरुवार को सुना जायेगा विजय बाबू का पक्ष

अदालत ने पुलिस को उनसे पूछताछ करने की अनुमति भी दी थी. विजय बाबू के भारत लौटने को पुलिस के प्रयासों का नतीजा बताते हुए कोच्चि के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने पत्रकारों से कहा कि बाबू से आज पूछताछ की जाएगी और बृहस्पतिवार को उनका पक्ष सुना जाएगा. उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.

यात्रा करने में असमर्थ होने पर ही बाबू भारत लौटे हैं

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेता-निर्माता शुरू में भारत से ‘‘भाग गए” थे. इसके बाद, पुलिस ने पहले उनका पासपोर्ट जब्त किया और फिर उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर उन्हें देश वापस लाने के लिए प्रयास तेज किए. उन्होंने कहा कि पुलिस के आकलन के अनुसार विदेश में कहीं और यात्रा करने में असमर्थ होने पर ही बाबू भारत लौटे हैं.

पुलिस कर रही इस चीज की जांच

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि किसने आरोपी को पनाह दी और उसकी मदद की. वहीं, कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजय बाबू ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वह मामले की जांच में पुलिस का पूरी तरह सहयोग करेंगे. बाबू ने इस दौरान उनका साथ देने के लिए परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों का शुक्रिया भी अदा किया.

Also Read: अक्षय कुमार ने आक्रमणकारियों का जिक्र इतिहास में होने पर उठाया सवाल, कहा- राजाओं के लिए सिर्फ 2 पंक्तियां
अग्रिम जमानत याचिका पर दो जून को होगी सुनवाई

केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पुलिस और आव्रजन विभाग से कहा था कि वे विजय बाबू को यहां आने पर गिरफ्तार ना करें. अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका पर दो जून को सुनवाई की जाएगी. बाबू ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. अभिनेता पर एक महिला कलाकार का यौन उत्पीड़न करने और फेसबुक पर उसकी पहचान का खुलासा करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें