June Shubh Muhurat 2022: जून का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने मे कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार जून के महीने में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ संस्कार के लिए कई शुभ मुहूर्त देखने को मिल रहे हैं. जून में जहां गृह प्रवेश के लिए 4 दिन, वाहन-मकान प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए 8 दिन, मुंडन के लिए 9 दिन, जनेऊ संस्कार के लिए सिर्फ 2 दिन का शुभ मुहूर्त है. वहीं शादी के लिए एर नामकरण के लिए 12 दिन का शुभ मुहूर्त है.
जून में विवाह के मुहूर्त
ज्योतिष अनुसार इस बार जून में 12 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप जून में विवाह के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून का दिन शादी के लिए बेहद खास हैं.
अगर आप नए गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो जून माह में इसके लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 1 जून, 10 जून, 16 जून और 22 जून के पंडित की सलाह से शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है.
वहीं, अगर मकान, वाहन, फ्लैट या प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है या लेन-देन बाकी है, तो जून में 8 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तारीख को मकान, वाहन आदि खरीद सकते हैं. इस 8 दिनों में 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 जून शामिल हैं.
अगर आपको बच्चे का मुंडन करवाना है तो 1, 2,3,4,9,10,23,24, और 30 जून. इन 9 दिनों में से आप किसी भी दिन मुंडन संस्कार कर सकते हैं.
जून माह में नामकरण संस्कार के लिए 1,3,9,10,12,16,19,20,21,22,23 और 26 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है. नामकरण के लिए इस माह में 12 दिन शुभ है.
जनेऊ संस्कार के लिए जून में दो दिन का शुभ मुहूर्त है. जून में 10 जून और 16 जून के दिन जनेऊ संस्कार किया जा सकता है.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.