24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2500 से कम में लॉन्च हुई रियलमी की स्मार्टवॉच, मिलेंगे खास फीचर्स

Realme TechLife Watch SZ100 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला आयताकार डायल है, जो स्मार्टवॉच को प्रीमियम लुक देता है. Realme की नयी वॉच ऐपल वॉच की तरह दिखती है, जिसमें किनारे पर एक बटन दिया गया है.

Realme ने अपनी Narzo 50 सीरीज के लॉन्च के साथ TechLife Watch SZ100 नाम से नयी स्मार्टवॉच लॉन्च की है. यह स्मार्टवॉच के रूप में एक फिटनेस बैंड है, जिसमें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े फीचर्स मिलते हैं. साथ ही स्मार्टफोन में एक बॉडी टेम्परेचर सेंसर भी आता है.

Realme TechLife Watch SZ100 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला आयताकार डायल है, जो स्मार्टवॉच को प्रीमियम लुक देता है. Realme की नयी वॉच ऐपल वॉच की तरह दिखती है, जिसमें किनारे पर एक बटन दिया गया है. यह स्मार्टवॉच दो रंगों- लेक ब्लू और मैजिक ग्रे में आती है.

Realme TechLife Watch SZ100 Price in India

Realme TechLife Watch SZ100 की कीमत 2,499 रुपये है और यह 22 मई को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे आप Realme की वेबसाइट या Flipkart.com से खरीद सकते हैं.

Also Read: 2,000 से कम में मिलते हैं ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स एक से बढ़कर एक
Realme TechLife Watch SZ100 Specifications

रियलमी टेकलाइफ वॉच SZ100 में 1.69 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×480 पिक्सल है और पिक्सल डेंसिटी 218ppi है. इसके अलावा, यह डिस्प्ले 530nits की पीक ब्राइटनेस भी देता है. रियलमी का दावा है कि TechLife Watch SZ100 स्मार्टवॉच 110 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करता है, जिनमें से सभी को कस्टमाइज किया जा सकता है. TechLife Watch SZ100 में मिलनेवाले हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट माॅनीटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर, स्लीप मॉनीटर शामिल है.

मिलेंगे 24 स्पोर्ट्स मोड

Realme TechLife Watch SZ100 को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 12 दिनों तक चलती है. Realme TechLife Watch SZ100 में 24 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इनमें वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, फुटबॉल, योगा और डांसिंग शामिल हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, टाइमर, अलार्म वॉच, मौसम की जानकारी, टॉर्च और फाइंडिंग द फोन जैसे ऑप्शंस मिलते हैं. यह स्मार्टवॉच वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है.

Also Read: Fastrack ने पेश की 10 दिनों की बैटरी लाइफ वाली नयी Smartwatch, अभी मिल रही 2000 रुपये सस्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें