मानसून आने से पहले पटना नगर निगम क्षेत्र में सफाई एवं नाला उड़ाही का काम सुचारू रूप से चल रहा है किंतु कई वार्डों में मैनहोल और कैचपिट के मरम्मत की समस्या लगातार नगर आयुक्त के संज्ञान में आ रही है. जिसे देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को 20 मई तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण करने पर कई जगहों पर मेनहॉल और कैचपिट की मरम्मत एवं ढक्कन लगाने का कार्य पूर्ण नजर नहीं आया.
मैनहोल हो कार्य पूरा नहीं होने के कारण नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. सभी को 15 जून तक मैनहोल कैचपिट की मरम्मत करने का अंतिम समय दिया गया है. नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 15 जून के बाद औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई मैन हॉल एवं कैच पीट बिना मरम्मत एवं ढक्कन के खुला पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही ( प्रपत्र क – एक प्रकार का आरोप गठित करने की नियमावली ) की जाएगी.
Also Read: मुजफ्फरपुर में दो वर्षों के दौरान बर्बाद हो गयी 9 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन, बोचहां व साहेबगंज में अधिक केस
पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 6 अंचल में स्थित मैनहोल और कैच पीट की मरम्मत एवं ढक्कन हो जाने के बाद. पदाधिकारियों द्वारा मुख्य नगर अभियंता को 15 जून यह प्रमाण पत्र देना होगा की मैनहोल और कैच पीट लगाने से संबंधित कोई कार्य बाकी नहीं है. प्रमाण पत्र देने के उपरांत कहीं भी किसी तरह की समस्या एवं अप्रिय घटना होने पर पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे और उन पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी.