23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Result 2021: देवघर के कुमार गौरव, रूपक और शुभम पोद्दार हुए सफल, उनसे जानें सफलता की बातें

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया. देवघर के कई युवा इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. कुमार गौरव, रूपक और शुभम पोद्दार सफल हुए हैं. सभी कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई को मूलमंत्र मानते हैं.

JPSC Result 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. देवघर जिला से भी कई अभ्यर्थी सफल हुए है. इसके तहत जहां मोहनपुर प्रखंड के रढ़िया गांव निवासी कुमार गौरव को 35वां रैंक मिला है. वहीं, बभनगामा के रूपक को 53 रैंक तथा पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी शुभम पौद्दार को 56वां रैंक प्राप्त हुआ है.

मां की मौत के बाद घर लौटे गौरव को मिली सफलता

मोहनपुर प्रखंड के रढिया गांव निवासी मधुपुर ब्लॉक के रिटायर्ड प्रधान लिपिक धीरेंद्र कुमार मंडल के छोटे पुत्र कुमार गौरव जेपीएससी में 35वां रैंक लाकर डीएसपी के लिए चयनित हुए हैं. वर्ष 2006 में गौरव ने देवघर सेंट्रल स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की. 2008 में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची से 12वीं पास करने के बाद पश्चिम बंगाल के हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग परीक्षा 2014 में पास किया. इसके बाद गुड़गांव में तीन साल तक फ्लिपकार्ट में नौकरी की. 2018 में मां की मौत होने पर घर लौट आया. कुछ दिनों बाद से पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी आरंभ किया और जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मारा. गौरव के बड़े भाई सौरभ कुमार मधुपुर के नवपतरो में स्टेशन मास्टर हैं. युवाओं को गौरव ने कहा निरंतर प्रयास करते रहें और असफलता से घबराएं नहीं. उसे भी असफलता कई बार हाथ लगी. बावजूद हिम्मत नहीं हारी और आज सफल हुए.

रूपक को मिला 53वां रैंक, मिली पुलिस सर्विस

सरकारी स्कूल में पढ़े देवघर जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत बभनगामा मंझलाडीह टोला के किसान परिवार के रूपक कुमार सिंह ने जेपीएससी में 53वां स्थान हासिल किया. उसे पुलिस सर्विस मिला. प्रशिक्षण पूरी कर वे डीएसपी बनेंगे. रूपक के पिता अरविंद प्रसाद सिंह व बड़े भाई दीपक किसान हैं. मां रेखा देवी गृहिणी हैं. मैट्रिक रूपक ने गांव के ही रायबहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस-2 स्कूल से 2005 में किया. आइकॉम देवघर के एएस कॉलेज व ग्रेजुएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची से किया. प्रेरणास्रोत अपने दादा जी रेलवे मेल सर्विस से रिटायर हुए रासबिहारी सिंह को बताया. फिलहाल रूपक बिहार के जमुई जिले में एससी-एसटी वेलफेयर ऑफिसर के तौर पर कार्यरत है. इसके पूर्व वह बैंक ऑफ इंडिया धनबाद में एसिस्टेंट मैनेजर की नौकरी कर चुका है. रूपक का कहना है कि सोशल मीडिया व नाकारात्मक सोच से बचना है. सोचकर कोशिश करेंगे तो सफलता जरूर कदम चूमेगी.

Also Read: JPSC Result: यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की पासआउट सावित्री कुमारी बनी झारखंड प्रशाासनिक सेवा की टॉपर

जाना था पुलिस सर्विस में, मिला म्यूनिसिपल सेवा

ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े जिले के पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी शुभम पौद्दार ने जेपीएससी में 56वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है. उसके पिता राजकिशोर पौद्दार का गांव के बगल दुबराजपुर जैसे छोटे बाजार में छोटी सी आभूषण दुकान है. वर्ष 2011 में शुभम ने पालोजोरी के सनरेज हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. 2014 में प्लस-2 दून पब्लिक स्कूल धनबाद से किया. ग्रेजुएशन उसने बिहार के जहानाबाद जिले के एसएमवाई इवनिंग कॉलेज टेंस्टा से वर्ष 2018 में किया. इसके बाद तैयारी में जुट गया. उसकी तमन्ना पुलिस सर्विस की थी, किंतु म्युनिसिपल सेवा मिला. अपनी सफलता का श्रेय शुभम ने माता, पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि बड़े सपना देखकर मिहनत करने से पूरा जरूर होता है. मां संगीता देवी गृहिणी है व भाई स्वराज पौद्दार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्राइवेट जॉब करता है. वहीं, बहन श्वेता पौद्दार बिहार की राजधानी पटना में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें