16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा में सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के हर दावे को नकारा, पूछे तीखे सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं नेता प्रत‍िपक्ष अख‍िलेश यादव ने कहा कि नेता सदन ने कहा कि पहला बजट 1947 में आया था जबकि पहला बजट 1952 में आया था. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'पिछले 5 साल में नेता सदन ने जो बजट पेश किया, उसमें से बड़े स्‍तर लागू नहीं किया गया. यह अंतर नहीं होना चाहिए.'

UP Assembly Proceeding Live: उत्‍तर प्रदेश की विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं नेता प्रत‍िपक्ष अख‍िलेश यादव ने नेता सदन सीएम योगी आदित्‍यनाथ के भाषण के बाद अपनी बात कहते हुए कई तंज मारे. उन्‍होंने कहा कि नेता सदन ने कहा कि पहला बजट 1947 में आया था जबकि पहला बजट 1952 में आया था. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘पिछले 5 साल में नेता सदन ने जो बजट पेश किया, उसमें से बड़े स्‍तर लागू नहीं किया गया. यह अंतर नहीं होना चाहिए.’ उन्‍होंने नमामि‍ गंगे पर‍ियोजना के लिए काफी धन खर्च किया गया. क्‍या गंगा नदी साफ हो गईं?

वित्‍त मंत्री ने दिए जवाब…

यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. ऐसे में बजट पर चर्चा इतना कम क्‍यों किया जा रहा है? उन्‍होंने मांग की कि हर विभाग पर विस्‍तार से चर्चा की जानी चाहिए. इसके जवाब में यूपी के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि इस बजट में हर विभाग का पूरा ख्‍याल रखा गया है. बजट की मीड‍िया में काफी प्रशंसा की गई है. वहीं, एनसीआरबी से संबंध‍ित आंकड़े पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि आईपीसी के अपराधों की सूची में यूपी से ऊपर 23 अन्‍य राज्‍य हैं. वहीं, उन्‍होंने यह दावा किया कि पनकी में बन रहा प्‍लांट बीजेपी की सरकार में शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें