16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20: दो जून को भारत पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम, टीम इंडिया पांच को दिल्ली में करेगी रिपोर्ट

टीम इंडिया के खिलाड़ी अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारी में जुट गये हैं. टीम को पांच जून को दिल्ली में रिपोर्ट करनी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मई को भारत पहुंचेगी. पहला टी-20 मुकाबला नौ जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पांच जून को दिल्ली में रिपोर्ट करेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जून को भारत आ जायेगी. दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की नौ जून से होगी. मार्च 2020 के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई टूर्नामेंट बिना बायो बबल के खेला जायेगा. लेकिन खिलाड़ियों को नियमित रूप से कोविड-19 परीक्षणों से गुजरना होगा.

100 फीसदी दर्शकों को अनुमति

बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज में स्टेडियमों के क्षमता के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जायेगी. पहला टी-20 मुकाबला नौ जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीं दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक, तीसरा मुकाबला 14 जून को विशाखापत्तनम, चौथा मुकाबला 17 जून को राजकोट और पांचवा और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जायेगा.

Also Read: IPL 2022: केएल राहुल तेज खेलने की बजाय देर तक टिके रहना चाहते हैं, संजय मांजरेकर ने कह दी बड़ी बात
भारतीय टीम को हो चुका है ऐलान

बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम की घोषणा कर दी है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय दल की अगुवाई केएल राहुल करेंगे. लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई हैं. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका दिया गया है.

डीडीसीए ने की पुष्टि

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचांडा ने पीटीआई भाषा को बताया कि भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम दो जून को दिल्ली पहुंच जायेगी. इस टी-20 सीरीज में ‘कुलचा’ की जोड़ी भी देखने को मिल सकती है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में शामिल किये गये हैं. दिनेश कार्तिक भी लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है.

Also Read: IND vs SA: उमरान मलिक को टीम इंडिया में चयन होने पर बधाईयों का तांता, J&K के LG ने बताया गर्व का क्षण
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें