Petrol Diesel Price : झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हो गया है. बदलाव होने के बाद भी राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई अंतर नहीं आया है. यहां पेट्रोल आज भी 99.84 रुपये प्रति लीटर ही मिलेंगे. वहीं उपभोक्ता 94.65 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल खरीद सकेंगे. इस तरह से रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज रांची और खूंटी को छोड़ झारखंड के सभी 22 जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ के आंकड़े को पार कर रखा है. डीजल की कीमत राज्य के किसी भी जिले में सौ रुपये नहीं है.
शहर पेट्रोल डीजल
बोकारो 100.09 95.51
चतरा 101.22 96.02
धनबाद 100.12 94.91
दुमका 100.51 95.28
पूर्वी सिंहभूम 100.28 95.07
गढ़वा 102.48 97.28
गिरिडीह 101.25 96.04
गोड्डा 100.39 95.16
गुमला 100.65 95.45
हजारीबाग 100.84 95.59
जामताड़ा 100.36 95.14
खूंटी 99.84 94.65
कोडरमा 100.63 95.40
लातेहार 100.81 95.43
लोहरदगा 100.63 95.64
पाकुड़ 101.87 95.64
पलामू 101.79 96.59
रामगढ़ 100.44 95.23
रांची 99.84 94.65
साहेबगंज 101.26 94.91
सरायकेला-खरसावां 100.12 94.75
सिमडेगा 101.81 95.62
पश्चिमी सिंहभूम 100.98 95.76
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. केंद्र सरकार के बाद महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट घटा दिया है.
अगर आप बिना पेट्रोल पंप जाए ही पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. दरअसल, एसएमएस के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से तेल का ताजा भाव जान सकते हैं.