रांची: इडी ने पूजा सिंघल मनी लाउंड्रिंग प्रकरण में सोमवार को नगर निगम के दो इंजीनियरों और एक बिल्डर से पूछताछ की. इडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में रांची नगर निगम की टाउन प्लानिंग शाखा के जूनियर इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव और विवेक कुमार इडी कार्यालय पहुंचे. इसके अलावा बिल्डर विमल कुमार उर्फ मिठ्ठू पांडेय भी इडी कार्यालय पहुंचे. इडी ने बिल्डर और निगम के अधिकारियों से पल्स डॉयग्नोस्टिक सेंटर और पल्स अस्पताल के बारे में पूछताछ की.
पूछताछ के बाद इडी कार्यालय से बाहर निकलने पर मीडिया कर्मियों ने बिल्डर विमल को घेर लिया. उन्होंने बताया कि पल्स डायग्नोस्टिक जिस बिल्डिंग में स्थित है, उसको उन्होंने ही बनाया है. इडी ने उनसे इसी बिल्डिंग में पल्स डॉयग्नोस्टिक को बेचे गये हिस्से से संबंधित सवाल पूछे. उन्होंने बताया कि उनका काम बिल्डिंग बनाना और बेचना है.
कोई भी आदमी उचित कीमत देकर उनसे बिल्डिंग खरीद सकता है. उन्होंने ही पल्स डॉयग्नोस्टिक की बिल्डिंग का एक फ्लोर बेचा है. इसकी खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज में इसकी कीमत का उल्लेख किया गया है. दस्तावेज में जितनी राशि का उल्लेख है, उतने में ही एक फ्लोर प्लस डॉयग्नोस्टिक को बेचा गया है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बिल्डिंग के एक फ्लोर के बदले उन्हें जो पैसा दिया गया, वह ब्लैक या ह्वाइट.
Posted by: Sameer Oraon