16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : गढ़वा में चौथे चरण की मतगणना कल, 159 टेबल पर 52 राउंड चलेगी गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग मंगलवार (31 मई, 2022) को है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. गढ़वा में भी तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग होगी. काउंटिंग को लेकर मतगणनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती है. कृषि उत्पादन बाजार समिति, गढ़वा के प्रांगण में मतों की गिनती होगी.

Jharkhand Panchayat Chunav: गढ़वा जिले में तीसरे और चतुर्थ चरण में संपन्न हुए मतदान के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी़ चौथे चरण के चुनाव की मतगणना गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में होगी. मतगणना से डेढ़ घंटा पहले 6.30 बजे सभी कर्मियों को पहुंचकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है़ चौथे चरण के 1121 बूथों पर हुए चुनाव के मतों की गिनती के लिए कुल 159 टेबल बनाये गये हैं. इस प्रकार से कुल 52 राउंड में मतों की गितनी पूरी होने की संभावना है. मेराल एवं गढ़वा प्रखंड में सबसे ज्यादा क्रमश: 20 एवं 22 पंचायतों में चुनाव हुए हैं. इसलिए यहां के लिए सबसे ज्यादा 40-40 टेबल बनाये गये हैं. इसके अलावा कांडी प्रखंड के लिए 17, मझिआंव के लिए 14, डंडई के लिए 19, डंडा के लिए 15 तथा बरडीहा के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं.

तीन दिनों तक चलेगी मतों की गिनती

संभावना जतायी गयी है कि करीब तीन दिनों तक मतों की गिनती चल सकती है. इस प्रकार से 31 मई से शुरू हुई मतगणना के दो जून को समाप्त होगी, लेकिन इस बीच जैसे-जैसे वार्ड, बीडीसी, मुखिया एवं जिला परिषद पद के लिए मतों की गणना पूर्ण होती जायेगी, वैसे-वैसे उन्हें प्रमाण-पत्र देकर विदा किया जाता रहेगा. मतों की गिनती पूरी होने तक कृषि उत्पादन बाजार समिति में दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी. मतगणना को लेकर बाजार समिति के पूरे परिसर में बैरेकेटिंग कर दी गयी है. वहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गयी है. सरकारी कर्मियों, मतगणना कर्मियों एवं मतगणना एजेंटों को संबंधित प्रखंडों से पास जारी किया गया है. बिना पास के किसी का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावे वैसे लोग जिनपर धारा 107 के तहत वारंट जारी किया गया है और उन्होंने अपना बांड नहीं भरा है, वे भी अंदर नहीं जा सकते हैं. अंदर जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer:रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जुलूस व सभा के लिए ये है जरूरी

3930 प्रत्याशियों की किस्मत है मतपेटी में बंद

मालूम हो कि चौथे चरण में विभिन्न पदों के लिए कुल 3930 अभ्यर्थियों की किस्मत मतपेटी में लॉक है. इसमें से जिला परिषद के 11 पदों के लिए 89, पंचायत समिति सदस्य के 111 पदों के लिए 524, मुखिया के 85 पदों के लिए 784 तथा वार्ड सदस्य पद के 878 पदों के लिए 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें