13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : तीसरे व चौथे चरण के लिए काउंटिंग आज, कड़ी सुरक्षा में होगी वोटों की गिनती

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना आज मंगलवार (31 मई) को होगी. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. चौथे चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई थी.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग आज मंगलवार को होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी. 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए मतदान का रिजल्ट आयेगा. इस दौरान 62,847 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी से बाहर आयेगी.

कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में 8,704 पदों के लिए 27,343 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. चौथे चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई थी. अब तीसरे और चौथे चरण की मतगणना आज मंगलवार (31 मई) को होगी. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: बैलेट बॉक्स छीनकर पानी डालने वाले 2 मुखिया प्रत्याशी समेत 5 को जेल, यहां फिर वोटिंग

निर्विरोध चुनाव जीते 23,724

झारखंड में संपन्न पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही 23,724 प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली. इनमें 15,160 महिलाएं शामिल हैं. राज्य में 61,174 पदों के लिए मतदान कराया गया. चारों चरण मिला कर इन पदों का 38.78 प्रतिशत निर्विरोध निर्वाचन से भर गया. पहले चरण में 6,231, दूसरे चरण में 5093, तीसरे चरण में 5,450 व चौथे चरण में 6,950 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer:रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जुलूस व सभा के लिए ये है जरूरी

खाली रह गये 2,527 पद

राज्य में पंचायतों के कुल 63,701 पदों के लिए चुनाव हुआ. इनमें से 2,527 पदों के लिए कोई नामांकन नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं हो सका. बचे 61,174 पदों के लिए ही मतदान हुआ. पहले चरण में 707, दूसरे में 526, तीसरे में 721 व चौथे में 573 पदों पर शून्य नामांकन होने के कारण चुनाव नहीं हुआ.

Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : JMM कैंडिडेट महुआ माजी को कितना जानते हैं आप, पढ़िए खास बातचीत

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लड़ा चुनाव

पंचायत चुनाव में आधी आबादी ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में दावेदारी पेश की है. निर्विरोध निर्वाचित कुल पदों में से 63.90 प्रतिशत पर महिलाएं पहले ही काबिज हो गयी हैं. शेष पदों पर हुए चुनाव में कुल 1,14,922 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें पुरुषों की कुल संख्या 48,440 है. उनके विरुद्ध 66,482 महिलाओं ने चुनावी दंगल में धमक दी है. इनमें से महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या 55,596 है. इन सीटों पर कोई जबकि, 10,886 महिलाओं ने अनारक्षित पदों पुरुषों के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश की.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें