8 Years Of PM Modi: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नमो एप (NAMO App) का नया संस्करण लॉन्च किया गया है. जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 8 सालों में क्या-क्या कार्य किया है, ‘नमो एप’ के माध्यम से यूथ इंडिया को यह जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे लाभार्थी का वीडियो भी यहां उपलब्ध होगा.
बीजेपी के केंद्र की सत्ता में 8 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने कहा कि नमो ऐप में प्ले एंड लर्न और क्वीज का भी ऑपशन होगा. उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण सिर्फ शब्द नही हैं, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य करने का तरीका है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मोदी सरकार की आत्मा हैं.
Today we've launched a microsite on NaMo app. The country is celebrating 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' and the country is also celebrating 8 years of the Modi government. Service, good governance and poor welfare are the soul and way of working of Modi government: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/3vM5DFECex
— ANI (@ANI) May 30, 2022
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 साल के दौरान भारतीय राजनीति की संस्कृति ही बदल दी है. जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 1.80 लाख करोड़ रुपये वितरित किए है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th installment Date 2022) मंगलवार को हस्तांतरित की जाएगी.