18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद को दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) को दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा (Pulwama) के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है.

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात बताया था कि कांस्टेबल रियाज अहमद (Riyaz Ahmed) के हत्यारे समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिर गए हैं. कांस्टेबल रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बतााय कि जम्मू-कश्‍मीर में आतंक विरोधी अभियान के दौरान 13 मई को आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले में आतंकवादियों ने एसपीओ रियाज अहमद और एक स्‍थानीय निवासी को गोली मारी है थी. इस हमले में दोनों घायल हुए और इन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अस्‍पताल में एसपीओ रियाज अहमद ने दम तोड़ दिया.

एक माह में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

सुरक्षाबलों ने मई माह में आतंकियों के कई मंसूबों को ध्वस्त किया है. 4 मई को बीएसएफ को सांबा जिले के चक फकीरा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास एक सुरंग मिली थी. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 150 मीटर अंदर और तारबंदी से 50 मीटर के फासले पर था. वहीं, 14 मई को बीएसएफ के जावानों ने अरनिया सेक्टर के एक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देख फायरिंग कर दी थी, जिससे ड्रौन पाकिस्तान की तरफ लौट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें