पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गयी है. खबर है कि उन पर हुए हमले में AK 47 का इस्तेमाल किया गया है. यह तस्वीर वहां की है जहां सिद्धू मूसेवाला पर हमला हुआ, गोड़ियों के निशान दिवारों पर नजर आ रहे हैं.
एक वीडियो सोसल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें सीसीटीवी फुजेट है जिसमें सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी क्रॉस होती नजर आ रही है. घर वाले इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना पर दुख जताया है उन्होंने टि्वटर पर लिखा, मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या से बेहद दुखी और हैरान हूं. इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. मेरी संवेदानाएं उुनके परिवार और उनके चाहने वालों के साथ हैं जो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि संयम बरतें.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मामले में एक चिट्ठी जारी करनी पड़ी है. इस चिट्ठी में पंजाब और हरियामा के चीफ जस्टिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की गयी है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि उनकी सुरक्षा कुछ दिन पहले ही क्यों हटा ली गयी. मुख्यमंत्री ने डीजीपी से सुरक्षा कम करने को लेकर सवाल भी किया है. पंजाब से प्रतिक्रियाएं तो आ ही रही है.
बॉलीवुड भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं दे रहा है. अभिनेता सोनू सूद ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक और मां का बेटा चला गया.. इनके साथ बॉलीवुड के कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी. इनमें से कुछ स्क्रीन पर आपके सामने चल रहे हैं. अगर आप पंजाबी गानों के शौकीन है तो सिद्धू मूसेवाला का परिचय आपके लिए नया नहीं है लेकिन अगर आप पंजाबी गाने नहीं सुनते, तो बस इतना समझ लीजिए कि वो इस क्षेत्र में जाने पहचाने चेहरों में सबसे आगे थे. सिद्धू मूसे वाला पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे.
नाम के आखिरी में उनके गांव का नाम लगा था. इनका पूरा नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था जिसे उन्होंने बदलकर सिद्धू मूसेवााल रख लिया था. मां चरन कौर ग्राम प्रधान हैं. पंजाब से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वह 2016 में स्टडी वीजा पर कनाडा चले गए थे. साल 2017 में उन्होंने अपना पहला ट्रैक ‘सो हाई’ रिलीज किया था, जो काफी पसन्द किया गया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
गाड़ियों के काफिलों में चलते थे, उनके अपने बॉडीगार्ड भी थे लेकिन सरकारी सुरक्षा वापस होने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया. सिद्धू मूसेवाला गाड़ी और बंदूकों के साथ वीडियो बनाते थे उन पर यह भी आरोप लगते रहे कि वह गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं. 2019 में उनके एक सॉन्ग ‘जट्ट जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ को लेकर काफी हंगामा हुआ. सिद्धू मूसे वाला का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में वो फायरिंग रेंज में एके -47 राइफल से फायरिंग करते दिखे. उनके सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी तस्वीर भी बंदूक के साथ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अब भी अनसुलझे हैं कई सवाल