23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Cares for Children Scheme: PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना से अनाथ बच्चों की ली सुध, खाते में भेजी स्कॉलरशिप

PM Cares for Children Scheme: पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम वैसे बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है. इस योजना की शुरूआत 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी.

PM Cares for Children Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस कार्यक्रम से लोहरदगा के चिन्हित बच्चे भी जुड़े. इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस स्कीम के तहत दिये जाने वाले लाभ की जानकारी दी और स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और व्यवहार न्यायालय की ओर से बच्चों को स्कीम से संबंधित किट प्रदान किये गये. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, स्कीम के तहत चिन्हित बच्चे व अन्य उपस्थित थे.

कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए योजना

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम वैसे बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है. इस योजना की शुरूआत 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. पीएम केयर फोर चिल्ड्रेन के तहत चिन्हित बच्चों की अच्छी और अबाधित पढ़ाई के लिए उनके घर के पास के ही सरकारी या फिर प्राइवेट स्कूलों में उनका एडमिशन कराया जा चुका है. पीएम केयर के जरिए ऐसे बच्चों की कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म का खर्च उठाया जायेगा. अगर किसी को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए, हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए, तो PM Cares उसमें भी मदद करेगा. रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए 4 हजार रुपए हर महीने व्यवस्था की गई है.

Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : JMM कैंडिडेट महुआ माजी को कितना जानते हैं आप, पढ़िए खास बातचीत

संवाद हेल्पलाइन पर ले सकेंगे सलाह

ऐसे बच्चे जब अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे, तो सपनों को पूरा करने के लिए 18 साल से 23 साल तक के युवाओं को हर महीने स्टाइपन मिलेगा और जब उनकी उम्र 23 साल की हो जाएगी, तब 10 लाख रुपए एक साथ मिलेंगे. पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन के माध्यम से ऐसे बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है. इस कार्ड से पांच लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा भी बच्चों को मिलेगी. बच्चों के भावनात्मक सहयोग और मानसिक मार्गदर्शन के लिए एक विशेष ‘संवाद’ सेवा भी शुरू की है. ‘संवाद हेल्पलाइन’ पर विशेषज्ञों से बच्चे, मनोवैज्ञानिक विषयों पर सलाह ले सकते हैं. उनसे चर्चा कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: राज्यसभा चुनाव में NDA प्रत्याशी आदित्य साहू को आजसू का मिला समर्थन

रिपोर्ट : गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें