UPSC Topper Shruti Sharma: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली श्रुति शर्मा ने सोमवार (30 मई) को कहा कि मुझे परिणाम से बहुत खुशी है. श्रुति शर्मा ने बताया कि मेरे पापा स्कूल में पढ़ाते हैं, इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी नानी भी मेरी मां को यूपीएससी करवाना चाहती थीं. लेकिन, उस समय वैसी स्थिति नहीं थी, इस कारण उक्त वक्त ये चीजें नहीं हो सकी थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा 2021 में प्रथम स्थान लाने पर श्रुति शर्मा ने कहा कि मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी. श्रृति शर्मा ने बताया कि मैंने सोशल मीडिया का संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया है. मेरी पहली प्राथमिकता यूपी कैडर है.
Delhi | I'm very happy with my result. My strategy was to make my own notes from newspapers & focus on answer writing practice for better presentation. I've used social media in a balanced way. My first preference is UP cadre: Shruti Sharma, UPSC Civil Services 2021 topper pic.twitter.com/7QKO9zB6xw
— ANI (@ANI) May 30, 2022
श्रुति शर्मा ने कहा कि अत्यंत सहायक माता-पिता और दोस्तों ने उनकी इस सफलता को हासिल करने में मदद की. दिल्ली में रहने वाली सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा शर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी और यह एक सुखद आश्चर्य है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय उन सभी को जाता है, जो मेरी यात्रा में शामिल थे, खासकर मेरे माता-पिता और वे दोस्त जिन्होंने मेरी सहायता की और मार्गदर्शन किया.
श्रृति शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और पिछले 4 वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. वह जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की छात्रा थीं. आरसीए को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक जैसे वर्गों से संबंधित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जामिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग अकादमी के 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है. बता दें कि यूपीएससी द्वारा सोमवार को घोषित परिणाम के अनुसार कुल 685 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है.