16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बकरी चराने के विवाद में भतीजे ने चाची की धारदार हथियार से की हत्या, आरोपी फरार

बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के शंघाई कला गांव निवासी जाहिद की पत्नी जुबेदा (28 वर्ष) की उसके जेठ साजिद के लड़के मुजाहिद ने धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि जुबेदा के ससुर नबीदाद अपने बड़े बेटे साजिद के साथ रहते हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को बकरी चराने के मामूली विवाद में जेठ के बेटे (भतीजे) ने अपनी चाची पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बकरियों को जंगल में ले गए

बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के शंघाई कला गांव निवासी जाहिद की पत्नी जुबेदा (28 वर्ष) की उसके जेठ साजिद के लड़के मुजाहिद ने धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि जुबेदा के ससुर नबीदाद अपने बड़े बेटे साजिद के साथ रहते हैं. वह सोमवार को अपने लड़के साजिद, छोटे बेटे और जुबैदा के पति जाहिद की बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गए थे. यह बात जब साजिद के बेटे मुजाहिद को पता चली, तो वह नबीदाद के पास पहुंचा.उसने कहा कि वह उसके घर में रहते हैं. उसके यहां खाना खाते हैं.

नबीदाद ने नाराजगी जताई

इसके बाद भी उसकी बकरियों को चराना चाहिए. उसने जाहिद की बकरियों को लेकर आने पर नाराजगी जताई. इसको लेकर नबीदाद ने नाराजगी जताई. वह बकरियों को लेकर घर वापस लौट आए लेकिन यह बात जब जाहिद की पत्नी जुबेदा को पता चली. इसके बाद वह मौके पर पहुंच गई.उसने मुजाहिद का विरोध किया. इससे नाराज मुजाहिद ने जुबैदा के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उसने जुबेदा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हमलावर उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.उन्होंने घायल जुबैदा को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के बाद आरोपी हमलावर फरार हो गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें