21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj: आभूषण दुकान में डकैती से गुस्साये व्यवसायियों ने बंद रखा मांझागढ़ बाजार, सामने आया CCTV फुटेज

Gopalganj: आभूषण दुकान में भीषण डकैती के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने आज 30 मई को मांझागढ़ बाजार को बंद रखा है.

Gopalganj: आभूषण दुकान में भीषण डकैती के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने आज 30 मई को मांझागढ़ बाजार को बंद रखा है. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यवसायियों ने बाजार को अनिश्चितकालीन बंद रखने का ऐलान किया है. बाजार बंद रहने से पर्व-त्योहार और लगन को लेकर खरीदारी करने निकले लोगों को परेशानी हो रही है.

Undefined
Gopalganj: आभूषण दुकान में डकैती से गुस्साये व्यवसायियों ने बंद रखा मांझागढ़ बाजार, सामने आया cctv फुटेज 2
Also Read: PM modi के साथ VC से जुड़े भागलपुर के तीन बच्चे, बोले प्रधानमंत्री- कोई परेशानी हो तो करें फोन अपराधियों ने कई राउंड की थी फायरिंग

व्यवसायियों का कहना है कि मांझागढ़ थाने के पास 29 मई को हथियारबंद अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिसमें होटल संचालक को गोली लगी. दहशत के कारण बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. मगर पास में ही स्थित मांझागढ़ थाने की पुलिस को कैसे भनक तक नहीं लगी.

वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामनेआया

बाजार के आक्रोशित व्यवसायियों का कहना है कि मांझागढ़ थाने के रास्ते से होकर ही सभी अपराधी प्रयास प्रसाद की ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे थे. वहीं, दूसरी तरफ वारदात के बाद डकैती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे दहशत फैलाते हुए अपराधी ज्वेलरी शॉप में हेलमेट पहनकर पहुंचते हैं.

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि दुकान में पहुंचे डकैत दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक महिलाओं और बच्चों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर कैसे झोले में आभूषण भर रहे हैं. मांझा बाजार में डकैती की वारदात में 10 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटने की बात सदर एसडीपीओ संजीव कुमार की ओर से बतायी जा रही है. फिलहाल किसी भी अपराधी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

क्या है पूरा मामला

मांझागढ़ थाने के नई बाजार में रविवार की दोपहर तीन बाइक सवार छह नकाबपोश अपराधी पहुंचे और प्रयाग प्रसाद की ज्वेलरी शॉप में दुकानदार, स्टाफ और ग्राहकों को बंधकर बनाकर दुकान का सारा माल लूटकर चले गये. भागने के दौरान पिपरा नहर के पास होटल दुकानदार सुनील साह को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें