22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: जोस बटलर ने आउट होने के बाद गुस्से में फेंका अपना हेलमेट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) खास कमाल नहीं दिखा पाये. आउट होने के बाद बटलर को काफी गुस्से में देखा गया. हार्दिक पांड्या ने बटलर को 37 रन पर आउट कर दिया. आउट होने के बाद बटलर ने गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया.

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, लेकिन यशस्वी जायसवाल के शुरुआती झटके से टीम लड़खड़ा गयी. कप्तान संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का साथ देने का प्रयास किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाये.

हार्दिक पांड्या ने बटलर को किया आउट

जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 35 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बटलर का कैच विकेट के पीछे पकड़ा. आउट होने के बाद जोस बटलर काफी गुस्से में दिखे. वे चेहरे पर गुस्से का भाव लिये डगआउट की ओर बढ़ रहे थे. मैदान से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट फेंक दिया.

Also Read: IPL 2022 Final: हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स का सपना तोड़ा, गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन
130 रन पर सिमटा राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर का आउट होना राजस्थान रॉयल्स के लिए शुभ संकेत नहीं था. राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 130 रन ही बना सकी. बटलर इस सीजन में टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने सीजन में चार शतक और चार अर्धशतक जड़ा. 17 मुकाबलों में बटलर ने 57.53 के शानदार औसत से 863 रन बनाये. उन्हें ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया.

https://twitter.com/credbounty/status/1530938596211195904
जोस बटलर ने जीता ऑरेंज कैप

आईपीएल 2022 का ऑरेंज कैप जीतने के बाद भी जोस बटलर फाइनल में अपने प्रदर्शन से निराश होंगे. राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 2008 के बाद राजस्थान के पास यह दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका था. 131 रनके लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन और हार्दिक ने 34 रन बनाये. डेविड मिलर ने भी नाबाद 32 रन का योगदान किया.

Also Read: IPL 2022 Closing Ceremony: आईपीएल समापन समारोह में छाये ए आर रहमान और रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू आईपीएल में ही चैंपियन बनने वाली टीम बन गयी है. गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर को आउट किया. इस सीजन में जोस बटलर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के चार शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें