Redmi 11 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. Redmi, Xiaomi का ही सब-ब्रांड है. Redmi 11 5G, Redmi 10 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 का प्रॉसेसर दिया है और यह प्रॉसेसर 5G को सपोर्ट करता है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. सिक्योरिटी जे लिहाज से देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
Redmi 11 5G में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह पप्रॉसेसर एक 5G इनेबल्ड प्रॉसेसर है. इस स्मार्टफोन में आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 का सपोर्ट मिलेगा. इसके स्टोरेज की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है. आप इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होने की भी संभावना है. बैटरी के लिहाज से देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी लगी हुई है और यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है.
यह एक बजट स्मार्टफोन होगी और इसे इंडिया में जून महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. बजट स्मार्टफोन होने की वजह से इस स्मार्टफोन की कीमत 14,000 से कम होने क संभावना है.