19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के पांच थानों से गायब हो गयी दस जब्त गाड़ियां, एमवीआइ पहुंचे निरीक्षण में तो हुआ खुलासा

मुजफ्फरपुर जिले के पांच थानों में शराब मामले में जब्त 10 गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. राजसात के लिए एमवीआइ जब निरीक्षण करने पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक संजय राय को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है. इसके खुलासे के बाद संबंधित थाने के थानेदार और आइओ निलंबित हो सकते में है.

मुजफ्फरपुर. जिले के पांच थानों में शराब मामले में जब्त 10 गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. राजसात के लिए एमवीआइ जब निरीक्षण करने पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक संजय राय को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है. इसके खुलासे के बाद संबंधित थाने के थानेदार और आइओ निलंबित हो सकते में है. गाड़ियों की खोजबीन जारी की जा रही है.

कोई बताने को तैयार नहीं

वहीं इस मामले को लेकर संबंधित थाने और ओपी के पदाधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि जब्त की गयी गाड़ियां आखिर परिसर से कहां गायब हो गयी हैं. उत्पाद अधीक्षक को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों में शराब बरामदगी मामले में जब्त 65 गाड़ियों की नीलामी होनी है. राजसात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट ने उत्पाद अधीक्षक नीलाम करने का आदेश दिया है.

एमवीआइ ने रिपोर्ट दी

उन्होंने एमवीआइ से जब्त गाड़ियों का भौतिक सत्यापन कर उसका मूल्यांकन कराया. एमवीआइ ने रिपोर्ट दी कि निरीक्षण के क्रम में कटरा में चार, साहेबगंज व सरैया थाना से एक-एक, तुर्की ओपी से तीन और बरियारपुर ओपी परिसर में एक गाड़ी नहीं मिली है. यह रिपोर्ट 18 मई को उत्पाद अधीक्षक को भेजी गयी है.

परिसर से गायब गाड़ियों का ब्योरा

थाना एफआइआर की तिथि कांड संख्या वाहन के प्रकार

  1. कटरा 02.05.21 109/21 मोटरसाइकिल

  2. कटरा 02.05.21 109/21 मोटरसाइकिल

  3. कटरा 10.10.20 235/20 मोटरसाइकिल

  4. कटरा 01.11.19 257/19 मोटरसाइकिल

  5. सरैया 07.08.19 524/19 कार

  6. साहेबगंज 19.01.21 31/21 कार

  7. सकरा (बरियारपुर ओपी) 25.05.18 218/18 कार

  8. कुढ़नी (तुर्की ओपी) 27.06.18 319/18 चरपहिया

  9. कुढ़नी (तुर्की ओपी) 30.11.20 761/20 मोटरसाइकिल

  10. कुढ़नी (तुर्की ओपी) 14.03.17 101/17 मोटरसाइकिल

  11. सरैया, अहियापुर से चोरी हो चुकी हैं जब्त गाड़ियां

पहले भी हो चुकी है चोरी

इसके पूर्व भी अहियापुर थाना से जब्त मोटरसाइकिल, ट्रक चोरी हो चुकी है. इस संबंध में केस भी दर्ज किया जा चुका है. वही इसी महीने सरैया थाने से एक प्रशिक्षु दारोगा की बाइक और एक पुलिस पदाधिकारी के पैंट के पॉकेट से 2600 रुपये की चोरी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें