17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI App के जरिए कर सकेंगे ATM कैश विड्रॉल! यहां जानें आसान प्रोसेस

UPI App ATM Cash Withdrawal: भारत में भी डिजिटलाइजेशन (Digitisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. इसी के साथ कैश ट्रांसजेक्शन (Cash Transaction) के तरीकों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इससे आम लोगों को भी फायदा मिल रहा है.

UPI App ATM Cash Withdrawal: भारत में भी डिजिटलाइजेशन (Digitisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. इसी के साथ कैश ट्रांसजेक्शन (Cash Transaction) के तरीकों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इससे आम लोगों को भी फायदा मिल रहा है. लोगों को बैंकों के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है. साथ ही बैंक के बाहर लंबी कतारों में खड़े होने से भी छूटकारा मिलने लगा है.

एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान

बता दें कि भारत में भी आजकल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का प्रचलन तेजी से बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में लोग नेट बैंकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड (Credit-Debit Card), यूपीआई (UPI) के जरिए महज कुछ मिनटों में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कैश की जरूरत पड़ती है तो लोग जगह-जगह लगे ATM मशीन से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.

घर पर ही भूल गए डेबिट कार्ड और…

बतातें चले कि देश के कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं. साथ ही आरबीआई ने ग्राहकों को यूपीए के जरिए भी कैश विड्रॉल की सुविधा देना शुरू कर दिया है. अब बैंकों की एटीएम मशीन में इस सुविधा को शुरू करने के लिए UPI ऑप्शन अपडेट किया जा रहा है. बता दें कि ATM में जैसे ही UPI ऑप्शन अपडेट हो जाएगा और आप आसानी से एटीएम मशीन के द्वारा कैश विड्रॉल की सुविधा उठा पाएंगे. इसके लिए आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि कई तरह के यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो एटीएम से कैश निकालने घर से निकले हैं लेकिन, घर पर ही डेबिट कार्ड भूल गए हैं.

एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल के लिए आसान प्रोसेस

– सबसे पहले एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल के विकल्प का चुनाव करें.

– फिर कैश विड्रॉल विथ यूपीआई ऑप्शन को चुनें.

– अब आपको एटीएम मशीन में एक QR कोड दिखेगा, जिसे अपना यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करें.

– इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप जितने पैसे निकालने हैं वह फिल करें.

– इसके बाद स्मार्टफोन में अपना यूपीआई पिन डालें.

– अब आपका Cash Withdrawal आसानी से हो जाएगा.

– बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिए आप 5000 रुपये तक का विड्रॉल कर सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Card: जानिए सरकार ने क्यों वापस लिया आधार कार्ड शेयर से जुड़ा बयान, पहले जारी की थी ये एडवाइजरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें