बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लीक हुए प्रश्न-पत्र के मामले मामले में इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की एसआइटी ने अररिया जिला के भरगामा अंचल के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसआइटी (स्पेशल टास्क फोर्स) ने उसे उसके घर से पकड़ा. राहुल कुमार खुद इस बार बीपीएससी की परीक्षा दे रहा था और उसका सेंटर सीवान में था. उसने अपने और कुछ अन्य लड़कों के लिए भी प्रश्न-पत्र और उत्तर-पत्र लिया था.
राजस्व पदाधिकारी ने सरगना पिंटू कुमार के बैंक खाते में एक बार में 80 हजार रुपये और एक बार और बड़ी राशि ट्रांसफर की है. राहुल पश्चिम बंगाल के हल्दिया इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किये हुए है और बीपीएससी की तैयार कर रहा है. वह मूल रूप से गया के अतरी थाना क्षेत्र के चिरियावां गांव का रहने वाला है. पेपर लीक मामले में यह 10वीं गिरफ्तारी है.
पूरे मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि राहुल कुमार इस पूरे प्रकरण के मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव से लगातार संपर्क में रहा है. यह भी पता चला कि इसके पास परीक्षा के पहले प्रश्न-पत्र और उत्तर पहुंच चुका था. इओयू की टीम ने राहुल कुमार के अररिया के भरगामा मोड़, रानीगंज स्थित आवास पर छापेमारी भी की है. इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किये गये. इस पूरे प्रकरण में पहली बार संजय कुमार का नाम सामने आया है. संजय भी एनआइटी का पास ऑउट छात्र है.
Also Read: पत्रकार हत्याकांड बेगूसराय: एक फरार आरोपित के घर को बुलडोजर से ढाहा, तो दूसरे ने फौरन कर दिया सरेंडर
पूरे कांड का मास्टरमाइंड आनंद गौरव उर्फ पिंटू राय उर्फ पिंटू यादव फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.इस कांड के एक अन्य अभियुक्त संजय कुमार ने परीक्षा के दिन और इससे पहले राहुल से कई बार बातचीत की. बीपीएससी परीक्षा से पहले राहुल को प्रश्न-पत्र और उत्तर भेजा गया था, ताकि इसे कुछ चिन्हित लोगों तक पहुंचाया जा सके. बीपीएससी में सेटिंग करने वाले अभियुक्तों और अन्य संदिग्धों के साथ राहुल की साठगांठ सामने आयी है. इसने कई जगह पर कुछ संदिग्ध लेन-देन भी किये हैं.