बिहार में अर्बन डेवलपमेंट सेक्टर की अपार संभावनाएं हैं. इसको देखते हुए राज्य में इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाये जायेंगे जहां इंदौर और नोएडा के तर्ज पर एक तरफ फैक्ट्री और एक तरफ आवासीय क्षेत्र होंगे. ये बातें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहीं. वे शनिवार को होटल लेमन ट्री में प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम एक्सपो का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम एक्सपो बहुत ही अच्छा कदम है. यहां आकर लोग अपने घर का सपना साकार हो सकते हैं. रविवार तक चलने वाले इस एक्सपो में एक छत के नीचे एक साथ 15 बहुचर्चित रियल एस्टेट कंपनियां मौजूद हैं. ऐसे में आम लोग यहां आकर अपने घर और प्रॉपर्टी लेने के सपने को साकार कर सकते हैं.
इस मौके पर प्रभात खबर के स्टेट हेड अजय कुमार, स्थानीय संपादक कुमार रजनीश उपाध्याय, बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल, असिस्टेंट जेनरल मैनेजर (मार्केटिंग) चेतन आनंद, सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) अरुण प्रताप सिंह के अलावा प्रभात खबर की टीम मौजूद थी.