बिहार के जमुई जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत दर्दनाक तरीके से हो गयी. ट्रक और हाइवा की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. हादसा सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर हुआ है. मृतकों में हाइवा का चालक भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज रफ्तार में एक ट्रक जमुई से चकाई की ओर जा रहा था. वहीं हाइवा सामने से जमुई की ओर आ रहा था. हाइवा पर गिट्टी लदी हुई थी. बताया जाता है कि भीठरा के पास हाइवा में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये.
वहीं वाहन के टकराते ही इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में हाइवा का चालक भी शामिल है जो सिकंदरा का रहने वाला बताया जा रहा है. दो अन्य शवों की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी जैसे ही सोनो थाना को मिली, थानाध्यक्ष पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. हादसे के बारे में जानकारी जुटाई गयी. मृतक की पहचान उसके पास से मिले कागजात से हुई. वहीं दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे करवाया गया.