राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेली. बटलर की इस शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने आरसीबी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह जोस बटलर का इस सीजन का चौथा शतक था. उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
केवल विराट कोहली ही थे, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में चार शतक जड़े थे. आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 16 मुकाबलों में 973 रन बनाये थे. उन्होंने उस सीजन में चार शतक और सात अर्धशतक जड़े थे. जोस बटलर ने अब तक 16 मुकाबलों में चार शतक और चार अर्धशतक बनाये हैं. उन्होंने अब तक 824 रन बना लिये हैं. बटलर का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ 116 रन है.
Also Read: IPL 2022: जोस बटलर ने की विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन इस मामले में अब भी हैं काफी पीछे
आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने अब तक 824 रन बना लिये हैं. उनके पास अब भी एक मौका बाकी है, जब राजस्थान का सामना फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा. जोस बटलर इग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिसने आईपीएल के एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाये हैं. जबकि टूर्नामेंट के इतिहास में वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली ने 2016 में 800 का आंकड़ा पार किया था. हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने भी 2016 में 800 का आंकड़ा पार किया था.
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम है. उन्होंने 16 मुकाबलों में 45 छक्के लगाये हैं. इसके साथ ही बटलर टी-20 मुकाबलों में 350 छक्के लगाने वाले 19वें खिलाड़ी बन गये हैं. बटलर 350 छक्के जड़ने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर हैं. बटलर इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. क्योंकि दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन हैं. उन्होंने 34 छक्के लगाये हैं. लेकिन अब उनकी टीम बाहर हो गयी है.
Also Read: IPL 2022: जोस बटलर के शतक से राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया, 2008 के बाद फाइनल में पहुंची टीम
इसके साथ ही जोस बटलर उस सूची में भी शामिल हो गये, जिसमें आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 2014 में पंजाब के लिए वीरेंद्र सहवाग ने क्वालीफायर दो में 122 रन बनाये थे. पंजाब के लिए ऋद्धिमान साहा ने 2014 के फाइनल मुकाबले में नाबाद 115 रन बनाये थे. 2018 के फाइनल मुकाबले में सीएसके के शेन वाटसन ने नाबाद 117 रन बनाये थे. 2012 में क्वालीफायर दो में सीएसके के मुरली विजय ने 113 रनों की पारी खेली थी. इसी साल एलिमिनेटर में आरसीबी के रजत पाटीदार ने नाबाद 112 रन बनाये और अब क्वालीफायर दो में बटलर ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली.