16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 66th Exam : सफल हुए उम्मीदवारों को आ गया इंटरव्यू का बुलावा, लेटर के साथ लाना न भूलें ये दस्तावेज

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए लेटर जारी कर दिया हैं. यह साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 के बीच आयोजित होगी. बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी 1828 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिये गये हैं.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए लेटर जारी कर दिया हैं. यह साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 के बीच आयोजित होगी. बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 22 जून तक साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी 1828 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिये गये हैं. उम्मीदवारों को मोबाइल फोन साथ में नहीं लाना है, इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है.

689 पदों पर नियुक्ति की जानी है
Undefined
Bpsc 66th exam : सफल हुए उम्मीदवारों को आ गया इंटरव्यू का बुलावा, लेटर के साथ लाना न भूलें ये दस्तावेज 2

बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 एवं विभिन्न सेवाओं/ पदों के लिए अधिमानता प्रपत्र – II उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे उम्मीदवार भरकर इंटरव्यू के दिन अपने साथ लाएं. अधिमानता जमा करने के बाद उसमें कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.इसलिए उसे भरते समय खास ख्याल रखें. बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा से गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी में नियुक्ति की जानी है.

लाने होंगे ये दस्तावेज
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट बर्थ डेट के वैरिफिकेशन के लिए

  • ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट

  • कास्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट

  • EWS, PwD सर्टिफिकेट

  • उम्र सीमा में छूट के लिए सर्टिफिकेट

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें