14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia EV6 की बुकिंग महज 3 लाख रूपए से शुरू, जाने इस कार से जुड़ी बाकी सभी बातें

Kia ने अपने EV6 की बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी है. आप इसे 3 लाख की टोकन राशि देखर बुक कर सकेंगे। यह EV सिंगल चार्ज में 528km रेंज देने में सक्षम है.

Kia की तरफ से EV6 पहली Electric Vehicle है. Kia ने अपने EV6 से जुड़ी सभी डीटेल्स और स्पेसिफिकेशन पेश कर दिया है. EV6 की मात्र 100 यूनिट्स ही बनायी जाएगी और अगर आप खुश किस्मत रहे तो ही इस कार को खरीद सकेंगे. Kia EV6 की बुकिंग कंपनी ने 26 मई से शुरू कर दी है और इसे आप कंपनी के सभी 15 डीलरशिप स्टोर से बुक कर सकेंगे. इस कार को 2 जून को लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले इस कार की बुकिंग करने के लिए आपको 3 लाख की टोकन राशि जमा करनी पड़ेगी. आप खुद इस कार की बुकिंग डीलरशिप के साइट पर रजिस्ट्रेशन करके कर सकते हैं.

बुकिंग कैंसिल करने पर 50,000 का कैंसलेशन फी

आपको बता दें की अगर आपने EV6 को बुक करने के बाद कैंसिल करवाना चाहा तो आपको 50,000 की कैंसलेशन राशि चुकानी पड़ेगी. Kia ने EV6 के साथ भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत की है. इस कार में 5 एक्सटिरियर कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इनमे, मूनस्केप, स्नो वाइट पर्ल, रनवे रेड, औरोरा ब्लैक पर्ल और यॉट ब्लू शामिल है. इस कार को GT Trim Line में ऑफर किया जाएगा. इस कार के इंटीरियर और एक्सटिरियर में आपको कई तरह से नये टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएंगे. इस कार के सुरक्षा पर भी कंपनी ने ध्यान दिया है और इसे ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिल चुका है.

EV6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस कार की सबसे खास बात है इसकी रेंज, इस कार में आपको सिंगल चार्ज पर ही 528km तक की रेंज मिल जाएगी. इस कार में कंपनी ने 350KWh चार्जर का इस्तेमाल किया है जिससे की महज 18 मिनट में कार को 10 से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. EV6 को ग्लोबल लेवल पर दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं. अगर हम स्पीड की बात करें तो यह कार 0-100 की स्पीड 5.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. EV6 में कई और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, इनमें ड्यूल एलईडी हेडलैम्प्स विथ अडेप्टिवे ड्राइविंग बीम,फ्लश ऑटो डोर हैंडल्स, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स और स्मार्ट की जैसे फीचर्स शामिल है. EV6 में कंपनी ने 19 इंच क्रिस्टल कट ड्यूल टोन एलाय व्हील्स भी दिए हैं. इंटीरियर की बात करें तो इस कार में ट्विन डिस्प्ले यूनिट्स, डिजिटल 12.3 इंच कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. इस कार में कंपनी ने 14 प्रीमियम क्वालिटी के स्पीकर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ,ऑटो रेक्लाइनिंग और वेन्टीलेटेड ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स भी दिए हैं.

Also Read: Kia EV6: लॉन्च से पहले ही छा गई किया की यह इलेक्ट्रिक कार, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें