13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में भगवान की शरण में गंगा पुल निर्माण कंपनी, लगातार आपदा के बाद अब चंडी पाठ करवा रहे अधिकारी

सुलतानगंज के बीच गंगा पुल बनाने वाली निर्माण एजेंसी अब भगवान की शरण में है. लगातार आपदा के बाद अब अधिकारी चंडी पाठ करवा रहे है. आज सात दिवसीय चंडी पाठ का आखिरी दिन है.

खगड़िया. लगातार आपदा के शिकार होने के बाद अगुवानी सुलतानगंज के बीच गंगा पुल बनाने वाली निर्माण एजेंसी अब भगवान की शरण में है. ताकि पुल निर्माण कार्य पर काला जादू के प्रभाव को कम किया जा सके. बता दें कि जब से पुल निर्माण शुरू हुआ है. तब से अब तक आधा दर्जन लोगों को जान जा चुकी है. बीते सप्ताह अगुवानी बेस प्वाइंट पर इंजीनियर की मौत हो गयी. इससे पहले अर्द्धनिर्मित पुल का ढांचा गिरने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है. इन सारे घटनाक्रम के बाद निर्माण एजेंसी के अधिकारी अब यज्ञ हवन के सहारे भगवान को खुश करने में लगे हुए हैं.

सात दिवसीय चंडी पाठ का आयोजन

सात दिवसीय चंडी पाठ का शुक्रवार को छठा दिन है. इधर, लगातार हादसों एवं घटनाओं के बाद निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी की ओर से चंडीपाठ का एक धार्मिक कार्यक्रम निर्माण कंपनी के श्रीरामपुर ठुठ्ठी स्थित बेस कैंप में चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह अनुष्ठान सात दिवसीय है. इस धार्मिक कार्यक्रम को पूरा करने के लिए कई विद्वान पंडितों को बुलाया गया है. निर्माण कंपनी के कई अभियंता एवं कर्मी इस अनुष्ठान को पूरा करने में जुटे हैं. अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल परियोजना बीते कई महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि इसके पीछे मुख्य वजह पिछले दिनों अचानक सुल्तानगंज की ओर पिलर संख्या सात एवं आठ के बीच खड़े सुपरस्ट्रक्चर का अचानक जमींदोज होना बताया जा रहा है.

31 दिसंबर 2022 तक पूरा होने का था लक्ष्य

कंपनी की ओर से तुरंत बयान जारी कर स्ट्रक्चर गिरने की मुख्य वजह टेक्निकल खामियों को बताया गया बहरहाल बाद में इस पर कई जांच भी बैठाई गई है. जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इस महासेतु का शिलान्यास किया था बाद में मार्च 2015 से एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी रात दिन एक कर महासेतु के निर्माण कार्य में जुटी है फोरलेन महासेतु के निर्माण कार्य के साथ ही संपर्क सड़क निर्माण कार्य तेज गति से जारी है दोनों तरफ कुल 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है जिसमें अगुआनी से पसराहा तक करीब 21 किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है.

Also Read: नवादा का ककोलत जलप्रपात पहुंचना होगा पर्यटकों के लिए सुगम, नीतीश कुमार ने दिये एक्सीलेटर लगाने के निर्देश
अब यज्ञ हवन के सहारे हादसों को रोकने का प्रयास

  • 19 मई इंजीनियर निलेश कुमार की मौत

  • 16 मई को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अज्ञात शव बरामद

  • 29 मई को स्ट्रक्चर गिरने की घटना

  • 11 अप्रैल को हाइवा में लगी आग

  • 9 दिसंबर 2021 को पुल निर्माण कंपनी के हाइड्रा की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची पूजा कुमारी की मौत

  • 19 फरवरी 2021 को शार्ट सर्किट से हाइवा में लगी आग

  • 9 जनवरी 2021 को मोजाहिदपुर 8 वर्षीय बच्ची पूजा कुमारी की मिलर वाहन के चपेट में आने के बाद मौत

  • 19 जनवरी 2021 को निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी लेवलिंग के क्रम में ट्रैक्टर चालक अमित की मौत

  • 5 मई 2018 निर्माण कंपनी के कर्मी डुमरिया बुजुर्ग निवासी दीपक चौधरी उर्फ बुधो चौधरी की डूबने से मौत

  • 9 अप्रैल 2017 डुमरिया बुजुर्ग निवासी विक्रम निर्माण कंपनी के वाहन की चपेट में आकर हुए जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें