10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव के ठिकानों पर छापेमारी, मिले सोने के बिस्किट और तीन फ्लैट

पटना में निगरानी विभाग की विशेष इकाई की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेंद्र भारती के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के सहित 50 लाख रुपये के जमीन के कागजात समेत कई अन्य चीजे बरामद हुई है.

पटना में निगरानी विभाग की विशेष इकाई की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेंद्र भारती के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान विशेष इकाई की टीम को आय से अधिक के पर्याप्त सबूत मिले है.

बैंक लॉकर से मिले 2 सोने के बिस्किट

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग को शैलेंद्र भारती के बैंक लॉकर से 2 सोने के बिस्किट मिले हैं. इसके अलावा सोने के कई गहने भी बरामद किए गए हैं. इन सब की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं अधिकारी के पास पटना में 2 फ्लैट होने का भी पता चला है. इसके साथ ही पचास लाख रुपये मूल्य के जमीन से जुड़े दस्तावेज भी निगरानी टीम के हाथ लगे हैं.

2 बैंकों में लॉकर

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की विशेष इकाई की टीम को छापेमारी के दौरान अधिकारी के नाम से दानापुर के 2 बैंकों में लॉकर होने का पता चला है. टीम ने जब बैंक मैनेजर की मदद से एक बैंक लॉकर को खुलवाया तो लाकर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्‍य का सोने के आभूषण और 2 गोल्ड बिस्किट मिले हैं.

पटना में 3 फ्लैट

वहीं इसके साथ ही पटना में 3 फ्लैट और बांका में 50 लाख की जमीन से जुड़े कागजात भी प्राप्त हुए हैं. टीम ने एक दर्जन के करीब बैंकों के पासबुक जब्‍त किए हैं. इन खातों में 12 से 14 लख रुपए जमा होने की बात सामने आई है. इसके साथ ही LIC में निवेश के कागजात भी मिले हैं. निगरानी की टीम वहीं अभी दूसरे बैंक लाकर को खुलवाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: सिवान में बेखौफ अपराधियों ने ससुराल जा रहे युवक को मारी गोली, घटना के बाद दहशत का माहौल
एक करोड़ 20 लाख की संपत्ति अर्जित करने का मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती ने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि शैलेंद्र कुमार भारती ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव है. SVU की टीम ने शैलेंद्र कुमार के दफ्तर और आवास की तलाश ले रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आय से आधिक एक करोड़ 20 लाख की संपत्ति अर्जित करने का मामला है. DSP लेवल के अधिकारी यह कार्रवाई कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें