बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है की उसने दूसरी शादी कर ली है. इस मामले में महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं महिला जिसे अपना पति बता रही है वो महिला को पहचानने से इनकार कर रहा है. महिला के पति का कहना है की वो महिला को नहीं जनता जो उसे अपना पति बता रही है. परिवार परामर्श केंद्र ने सलाह दी है की इस मामले को कोर्ट में ले जाकर निपटाया जाए.
परिवार परामर्श केंद्र जो की पूर्णिया एसपी के नेतृत्व में चल रहा है वहां महिला द्वारा शिकायत की गई है की उसके पति ने 8 महीने पहले एक दूसरी औरत से शादी रचा ली थी. पूर्णिया जिले के धमदाहा श्रीपुर मिलिक की निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की है. पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया की सात साल पहले उसके पति ने सूरत में उससे शादी की थी. लेकिन आठ महीने पहले उसने दूसरी शादी कर ली है.
महिला ने बताया की अब उसका पति उसे और बच्चों को पहचानने से मना कर रहा है. दूसरी तरफ पति ने कहा है की उसका आरोप लगाने वाली महिला से कोई संबंध नहीं है. और वह उस महिला को नहीं जानता है. वहीं दूसरी महिला का कहना है की आठ महीने पहले उसकी शादी हुई है. उसके पति ने कोई गलती नहीं की है और वह बिल्कुल सही है.
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा है की महिला ने पति के खिलाफ केंद्र में आवेदन दिया था. महिला ने आरोप लगाया है की सात साल पहले उसकी शादी हुई थी परंतु उसके पति ने आठ महीने पहले दूसरी महिला से शादी कर ली है. उन्होंने बताया की काफी समझने के बाद भी युवक मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में इस मामले को कोर्ट में या थाने में निपटाने की सलाह दी गई है.