14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Fraud: पटना से वाट्सएप कॉल कर कहा- आपके बेटे का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है, मंगवा लिया डेढ़ लाख

Cyber Fraud: पटना के दो साइबर फ्रॉड ने नये तरीके से साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. शातिरों ने पंजाब के पटियाला के रहने वाले शमशेर सिंह को वाट्सएप कॉल कर आपके बेटे के कनाडा में एक्सीडेंट होने की सूचना दी. खुद को बेटे के दोस्त का पिता बताया और एक लाख 40 हजार रुपये अपने खाते में मंगवा लिए.

पटना. पंजाब के पटियाला के रहने वाले एक शख्स से ठगी करने वाले पटना के दो साइबर फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों में दरभंगा के विजय विक्रम और योगेश कुमार चौधरी शामिल हैं. दोनों वर्तमान में इंद्रपुरी के रोड नंबर 10 में किराये के मकान में रहकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. ये दरअसल, गिरफ्तार शातिरों ने पंजाब के पटियाला के रहने वाले शमशेर सिंह को वाट्सएप कॉल कर आपके बेटे के कनाडा में एक्सीडेंट होने की सूचना दी. खुद को बेटे के दोस्त का पिता बताया. एक लाख 40 हजार रुपये भेजने को कहा. पिता ने तुरंत पैसा भेज दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे ने फोन किया. इसके बाद पिता ने बेटे को पूरा मामला बताया.

दरभंगा में भी इनका गिरोह एक्टिव

शमशेर सिंह ने पटियाला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहां की पुलिस ने जांच शुरू कर पटना के शास्त्री नगर थाने को सूचना दी और बताया कि साइबर फ्रॉड का पैसा पटना के बैंक के खाते में गया है. इसके बाद पुलिस ने बैंक से डिटेल निकाला और दोनों शातिरों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनके पते पर पहुंच गयी और उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. शातिरों के मोबाइल नंबर से कई लोगों के नंबर मिले हैं, जो दरभंगा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दरभंगा में भी इनका गिरोह एक्टिव है.

एक इंजीनियरिंग का छात्र, तो दूसरा है ग्रेजुएट

गिरफ्तार योगेश कुमार चौधरी इंजीनियरिंग का छात्र है और विजय विक्रम ग्रेजुएट है. गिरोह में इन दोनों के अलावे और भी कई शातिर हैं, जो बिहार के विभिन्न जिलों में एक्टिव हैं. सेंट्रल एसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना योगेश ही है. गिरोह में कई अच्छे परिवार के छात्र शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: पटना व औरंगाबाद में इओयू की छापेमारी, बालू से करोड़ों की काली कमायी का खुलासा, घर से मिले 8.93 लाख कैश
गिरोह के पास मिले दर्जन भर खाते

गिरोह के पास से दर्जन भर खातों का डिटेल मिला है. एक खाते में एक लाख 40 हजार रुपये भी मिले हैं. सरगना योगेश ने सभी को अलग-अलग काम बांट रखा था. पटना के फ्लैट पर वह साइबर फ्रॉड का ट्रेनिंग भी दिलाता था. पुलिस ने फ्लैट में जब छापेमारी की, तो कई दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद हुए.

10, 12 और 14 प्रतिशत मुनाफे पर डील

सेंट्रल एसपी ने बताया कि जिनके खाते खुलवाये जाते थे, उन्हें पांच हजार का लालच देते थे. उन खातों में फ्रॉड अपना नंबर डलवाते थे. एटीएम, चेक और पासबुक अपने पास रख लेते थे. पैसे निकासी करने वाले को 10%, खाता खुलवाने वाले को 12% और सरगना के खाते में 14% राशि दी जाती थी.

विदेशों में रहने वालों का डाटा भी इनके पास

विदेश में कौन व्यक्ति क्या कर रहा है, ऐसे कई लोगों का डाटा शातिरों के पास से मिला है. कनाडा, दुबई, अमेरिका के अलावे अन्य गल्फ कंट्री के कई लोगों के नाम, नंबर और पता समेत उनके इ-मेल आइडी भी मिले हैं. एक शख्स से कम से कम एक लाख ठगने का टारगेट रहता है. अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें