23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष चिकित्सक नियुक्ति: योगदान देने के पहले ही रिटायरमेंट की उम्र को पार कर जायेंगे कई अभ्यर्थी

पटना कोर्ट के 23 साल उम्र सीमा बढ़ाने के आदेश के बाद फिर से ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा, जो बढ़ी हुई उम्र सीमा के दायरे में आते हैं. ऐसे में आठ-10 महीने से पहले नियुक्ति प्रक्रिया के पूरे होने की संभावना नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थियों के ढाई साल का समय बीत जायेगा.

अनुपम कुमार/ 3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अगर चयनित होते हैं, उनमें कई योगदान देने के पहले ही रिटायरमेंट की उम्र को पार कर जायेंगे. आयुष चिकित्सकों के छह पदों के लिए 25 सितंबर, 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई. लंबे समय से रिक्तियां नहीं आने के कारण सरकार ने अधिकतम उम्र सीमा में 12 वर्षों की छूट दी, पर बाद में इसे पटना हाइकोर्ट के आदेश से पहले 16 साल व फिर 23 वर्ष तक बढ़ा दी गयी. अब स्थिति यह है कि एससी वर्ग, जिसकी अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है, के कई अभ्यर्थी योगदान देने से पहले ही रिटायरमेंट की उम्र (67 वर्ष) को पार कर जायेंगे.

कई अभ्यर्थी बमुश्किल एक-डेढ़ साल नौकरी कर पायेंगे

वहीं, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग के कई अभ्यर्थी बमुश्किल एक-डेढ़ साल नौकरी कर पायेंगे. इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए एक अगस्त, 2020 से उम्र की गणना हो रही है. नियुक्ति प्रक्रिया के शुरू हुए डेढ़ वर्ष से अधिक हो गये, पर अब तक काउंसेलिंग की तिथि भी घोषित नहीं हुई है.वहीं, कोर्ट के 23 साल उम्र सीमा बढ़ाने के आदेश के बाद फिर से ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा, जो बढ़ी हुई उम्र सीमा के दायरे में आते हैं. ऐसे में आठ-10 महीने से पहले नियुक्ति प्रक्रिया के पूरे होने की संभावना नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थियों के ढाई साल का समय बीत जायेगा.

3270 पद, अब तक आये 15779 आवेदन

  • पद——————————–रिक्ति———आवेदन

  • आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर ———1502 ——–3091

  • आयुष फिजिशियन (आयुर्वेदिक) ——126 ———1954

  • होमियोपैथिक मेडिकल अफसर ——-894 ———4775

  • आयुष फिजिशियन (होमियोपैथिक) —–76 ———3138

  • यूनानी मेडिकल अफसर ————–622 ——–1650

  • आयुष फिजिशियन (यूनानी) ———–50 ———1171

6 पदों पर होनी है नियुक्ति

  • 1- आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर

  • 2- आयुष फिजिशियन (आयुर्वेदिक)

  • 3- होमियोपैथिक मेडिकल अफसर

  • 4- आयुष फिजिशियन (होमियोपैथिक)

  • 5- यूनानी मेडिकल अफसर

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने 22 भवनों का किया उद्घाटन, बोले- इस साल बन जाएंगे हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन
6-आयुष फिजिशियन (यूनानी)

श्रेणी——-उम्र सीमा——-छूट के बाद

  • सामान्य——37 वर्ष——–60 वर्ष

  • सामान्य महिला

  • ओबीसी——–40 वर्ष——-63 वर्ष

  • एससी-एसटी—42 वर्ष——-65 वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें