9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों की कटेगी बिजली और बंद होगा पानी, SSP का ‘अनोखा आदेश’

गोरखपुर एसपी सिटी ने आरआई व गोरखपुर शहर क्षेत्र के सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि अवैध रूप से रह रहे पुलिसकर्मियों की आवास की बिजली कटवाई जाए. उनका पानी भी बंद कर दिया जाए. गोरखपुर पुलिस लाइन में 160 और थानों के 228 आवासों पर तबादला होने के बाद भी निरीक्षक, दरोगा व सिपाहियों का कब्जा है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में कई वर्षों से अवैध रूप से पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड और थानों के आवासों को कब्जा किए हुए पुलिसकर्मियों से आवास खाली कराने को लेकर एसएसपी ने काफी कड़ा रुख अख्तियार किया है. गोरखपुर एसपी सिटी ने आरआई व गोरखपुर शहर क्षेत्र के सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि अवैध रूप से रह रहे पुलिसकर्मियों की आवास की बिजली कटवाई जाए. साथ ही, उनका पानी भी बंद कर दिया जाए. अभी भी गोरखपुर पुलिस लाइन में 160 और थानों के 228 आवासों पर तबादला होने के बाद भी निरीक्षक, दरोगा व सिपाहियों का कब्जा है. इससे दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए पुलिसकर्मी किराए पर रहने को मजबूर हैं.

Also Read: गोरखपुर: मेहंदी के रंग मिटने से पहले उजड़ा सुहाग, कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक की मौत, 4 घायल
कई बरसों से है अवैध कब्‍जा

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिपिन ताडा के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड और थानों के आवासों में कई वर्षों से कब्जा जमाए हुए पुलिसकर्मियों पर नजरें तिरछी कर ली हैं. एसएसपी ने इन आवासों को खाली कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. अभी तक कई आवासों को खाली भी कराया जा चुका है. फिर भी कई अब भी जिद पर अड़े हैं. इसको लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गोरखपुर सिटी के अंतर्गत थानों और पुलिस लाइन और परेड ग्राउंड के आवासों में अवैध रूप से रह रहे पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के आवास की बिजली काटने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Gorakhpur News: युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
तबादला होने के बाद भी जमे पड़े

गोरखपुर में स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक, दरोगा व सिपाहियों को बाहर किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता है. एसपी सिटी और एसपी लाइन राहुल भाटी ने अवैध रूप से आवास में रहने वाले पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में आवास खाली करने को कहा है. 30 मई तक आवास खाली न करने वाले पुलिसकर्मियों की बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. गोरखपुर पुलिस लाइन के 160 और थानों के 228 आवासों पर तबादला होने के बाद भी निरीक्षक, दरोगा व सिपाहियों व उनके परिवार वालों का कब्जा है. इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस लाइन के अलावा शहर के कोतवाली, शाहपुर, तिवारीपुर, राजघाट और खोराबार थाने में आवास पर भी कई पुलिसकर्मियों का कब्जा है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें