13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : सरकारी स्कूलों के Students शौचालय के लिए हो रहे परेशान, 728 स्कूलों में अब भी अभाव

राज्य के 499 स्कूलों में छात्र व 229 स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है. इन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को दिशा-निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालयों को राशि दी जायेगी.

रांची : राज्य के 499 स्कूलों में छात्र व 229 स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है. इन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को दिशा-निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालयों को राशि दी जायेगी. वहीं, जिन स्कूलों में पूर्व में शौचालय का निर्माण किया गया था, पर फिलहाल क्रियाशील नहीं है, उन विद्यालयों में शौचालय की मरम्मत करने को कहा गया है. दुमका जिला में सबसे अधिक 91 स्कूलों में शौचालय नहीं है. इनमें से 61 विद्यालय में छात्र व 30 में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है. वहीं, पलामू के 44, हजारीबाग के 41 व चतरा के 38 स्कूलों में शौचालय नहीं है.

672 स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं

राज्य के 672 स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम में सबसे अधिक 130 स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है. वहीं, साहेबगंज के 105, गोड्डा के 92, दुमका के 81, हजारीबाग के 34, बोकारो के 31, देवघर के 29, गिरिडीह के 28, लातेहार के 20, खूंटी के 18 व धनबाद के 16 स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है. इन विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू की गयी है. हालांकि, सरायकेला-खरसावां जिला के शत-प्रतिशत स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था है.

4639 स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास की सुविधा

राज्य के 4639 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा शुरू होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूलों में आइसीटी लैब भी स्थापित किये जायेंगे. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए डायट को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बजट में 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें