12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जातीय जनगणना का भाजपा करेगी समर्थन, सर्वदलीय बैठक में लेगी हिस्सा

बिहार में जातीय जनगणना का भाजपा समर्थन करेगी. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच इस मसले पर बातचीत होने के बाद ही सर्वदलीय बैठक की तारीख तय की गयी है. एक जून को होनेवाली इस बैठक में भाजपा भी शामिल होगी.

पटना. बिहार में जातीय जनगणना का भाजपा समर्थन करेगी. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच इस मसले पर बातचीत होने के बाद ही सर्वदलीय बैठक की तारीख तय की गयी है. एक जून को होनेवाली इस बैठक में भाजपा भी शामिल होगी.

संजय जायसवाल ने साधी चुप्पी

वैसे प्रदेश भाजपा अभी भी इस मसले पर चुप्पी साध रखी है. बुधवार को भी जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल से पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने इस मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और चुप्पी साध ली.

ऑल इज वेल

इतना ही नहीं जब कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह ने पूछा गया कि क्या जातीय जनगणना के मसले पर एनडीए में कोई मतभेद है तो उन्होंने एक वाक्य में कहा कि आल इज वेल. इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया.

कोई नाराजगी नहीं

बीजेपी और जेडयू की नाराजगी पर भाजपा और जदयू दोनों दलों के नेताओं का कहना है कि एनडीए में किसी तरह की कोई नाराजगी नही है. एनडीए मजबूती के साथ है. किसी तरह के कयास लगाने की जरूरत नहीं है. जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग लगातार की जा रही है.

जातीय जनगणना बेहद जरूरी

केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की सहमति नहीं दी तो राज्य स्तर पर इसे कराने पर विचार किया जा रहा है. राज्य सरकार ने इसको लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जातीय जनगणना बेहद जरूरी है. भाजपा समेत सभी दल मिलकर निर्णय लेंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि इससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें