जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. पॉप सिंगर इसी साल अक्टूबर में भारत आने वाले हैं. वह इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे. बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर दूसरी बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. जस्टिन बीबर पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा पर आए थे. ‘सॉरी’ सिंगर (Sorry Song) अपने वर्ल्ड टूर में इंडिया का भी दौरा करेंगे.
जस्टिन बीबर के बेबी, सॉरी, लव मी, पीचेस, फेवरेट गर्ल, ऑनेस्ट, घोस्ट और लोनली जैसे अपने बेहतरीन ट्रैक्स दुनिया भर में मशहूर हैं. अपने वर्ड टूर के लिए जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 के बीच लगभग 30 देशों की यात्रा करेंगे और 125 से अधिक शो करेंगे. शो के टिकट 4 जून से बुक माय शो (BookMyShow) पर बिक्री की जाएगी. टिकट की प्री-सेल विंडो 2 जून से खुलेगी. टिकटों की शुरुआती कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी. जबकि 37,500 हजार रुपए का सबसे महंगा टिकट होगा. शो के टिकट 4 जून से बुक माय शो (BookMyShow) पर बिक्री के लिए जाने वाले हैं.
जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इस महीने मैक्सिको से शुरू हुआ है. सिंगर जुलाई में शो के लिए इटली और अगस्त में स्कैंडिनेविया जायेंगे. इसके बाद अक्टूबर में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य और भारत में परफॉर्म करेंगे.
जस्टिन बीबर (Justin Bieber Shows) कई और देशों का दौरा भी करेंगे. वह 30 से भी ज्यादा देशों की जर्नी करेंगे और मई 2022 से मार्च 2023 तक 125 से अधिक शोज करेंगे. 2016-2017 के ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ के बाद से यह बीबर का पहला वर्ल्ड टूर है.
ये पहली बार नहीं है जब सिंगर जस्टिन बीबर भारत आए हो. पांच साल पहले यानी साल 2017 में जस्टिन ने मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया था. कॉन्सर्ट के दौरान बीबर ने ‘सॉरी’, ‘कोल्ड’, ‘वॉटर’, ‘आई विल शो यू’, ‘व्हेयर आर यू नाउ’, ‘ब्वॉय फ़्रेंड’ और ‘बेबी’ जैसे अपने इंटरनेशनल हिट गानों से लोगों को काफी एंटरटेन किया था.