16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED जांच में फंसे DMO विभूति कुमार की ये फोटो दीपक प्रकाश के साथ हो रही वायरल, BJP बोली- तस्वीर फर्जी

ईडी जांच में फंसे साहेबगंज डीएमओ विभूति कुमार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई लोगों ने इस फोटो का शेयर कर सवाल उठा रहे हैं. वहीं दीपक प्रकाश का कहना है कि ये फोटो वायरल है.

रांची: इडी जांच को दायरे में आये साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) विभूति कुमार के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का एक फोटो वायरल हुआ है़ भाजपा अध्यक्ष एक सोफे में साहिबगंज के डीएमओ के साथ किसी समारोह में बैठे दिख रहे है़ं कई लोगों ने इस फोटो शेयर कर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है़

झामुमो और कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल कर रहे है़ं इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने इस वायरल फोटो को खारिज किया है़ उन्होंने कहा कि यह फर्जी फोटो है़ कट पेस्ट कर बनाया गया है़ इस मामले में वह ऐसी ओछी हरकत करने वालों पर केस करेंगे़ फिलहाल मैंने बाल छिलवाये हैं, जबकि फोटो में मेरे सर पर बाल दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि साहिबगंज डीएमओ पूरे मामले में किंगपीन है़ वह अवैध उत्खनन का मास्टरमाइंड है़ झामुमो व सत्ता में बैठे लोग इस षडंयत्रकारी को बचाना चाहते है़ं उन्होंने कहा कि मैं झामुमो व कांग्रेस के लोगों को चुनौती देता हू़ं यह डीएमओ पूरे अवैध करोबार को संचालित करता है़ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी किसी भ्रष्टाचारी के बारे में भाजपा बोलती है, तो सत्ता पक्ष बचाने उतर जाता है़ सत्ता पक्ष के लोग आइएएस पूजा सिंघल से लेकर डीएमओ तक की कार्रवाई पर सवाल उठाते है़ं भाजपा ऐसे दुष्प्रचार करने वालों से डरने वाली नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें