एक वक्त था, जब टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल दोनों टीवी इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल में से एक थे. दोनों अक्सर एक साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते दिखाई देते थे. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद थी. हालांकि साल 2021 में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा करने का दावा किया. जिसके बाद से निशा और करण अलग रह रहे हैं. अब करण ने निशा के ‘एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर’ के बारे में बात की है.
करण मेहरा ने कहा कि निशा लगभग 11 महीने से उसके घर में एक और आदमी के साथ रह रही थी. करण ने कहा कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को निशा के साथ रहने के लिए छोड़ गया था. न्यूज एनसीआर के साथ एक इंटरव्यू में, करण ने निशा के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर होने और यहां तककि किसी अनजान शख्स के उनके घर में 11 महीने तक रहने के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, ”उन्होंने खुद अपने अफेयर की बात कबूल की है. अफेयर के बाद भी मैंने उन्हें फिर से घर में आने दिया. हमने फिर से शुरू करने की कोशिश की, फिर कविश भी हुआ. किसके मन में क्या था साफ है. आज भी वह शख्स मेरे घर में रह रहा है. पिछले 11 महीनों से वह व्यक्ति मेरे घर में रह रहा है. वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर मेरे घर में आया है. यह सब चीजें अब दिखाई दे रही हैं लोग. ऐसे में मैं अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं.”
निशा रावल और करण मेहरा की शादी को नौ साल से अधिक समय हो गया था. एक दिन निशा ने उन पर 2021 में शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया था. इस कपल का एक बेटा कविश है. करण को मई 2021 में गिरफ्तार किया गया था, जब निशा ने उसके खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के साथ पुलिस शिकायत दर्ज की थी. कुछ घंटे जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर थे. अपनी जमानत के बाद, उन्होंने निशा पर शारीरिक हमला करने के आरोपों से इनकार किया, और बाद में दावा किया कि उसका ‘एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर’ था.
हाल ही में, ऑल्ट बालाजी के शो लॉक अप में, निशा ने खुलासा किया था कि उसने एक बार एक दूसरे शख्स को किस किया था, जबकि उस समय वह करण से विवाहित थी. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में उसकी ओर आकर्षित हुई, क्योंकि मुझे लगता है कि उस समय में काफी ज्यादा लो थी. उनसे काफी इमोशनल सपोर्ट मिला. एक पल था, जब मैंने उस शख्स को किस किया था. मैंने उस दिन ही अपने पूर्व पति के सामने कबूल किया था. मैंने उनसे यह भी कहा ‘हम अपने रिश्ते की अच्छी स्थिति में नहीं हैं.’ हम पहले ही अलग होने की बात कह चुके थे और उस घटना के बाद, मैंने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि मैं रिश्ते में नहीं रहना चाहता और हमें अपने रास्ते चलना चाहिए’. मेरे लिए यह कहना और आना मुश्किल था, लेकिन तब इसे पॉजिटिव रूप से नहीं लिया गया था.”