15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka: चौदह वर्षों से प्रत्येक सोमवार को कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचती है नीलम बम, …जानें क्यों?

Banka: जमुई जिले के खसोड़िया गांव की एक महिला शिवभक्त प्रत्येक सोमवार को कांवर में उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा दरबार पहुंचती है.

Banka: सुल्तानगंज से बाबाधाम की डगर से होकर भोलेनाथ के भक्तों के भक्ति का तरीका भी एक से बढ़ कर एक है. जमुई जिले के खसोड़िया गांव की एक महिला शिवभक्त प्रत्येक सोमवार को कांवर में उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा दरबार पहुंचती है. उसकी यह संकल्प यात्रा लगभग चौदह वर्षों से अनवरत जारी है.

Also Read: Munger: पति ने आखिरी सांस तक निभाया पत्नी को विवाह मंडप में दिया अपना वादा, करंट से वृद्ध दंपती की मौत
बाबा औघड़दानी, कृपा से इतना मिला कि गिनती करना संभव नहीं

कांवरिया पथ के दुल्लीसार के निकट प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान शिवभक्त नीलम बम ने कहा कि बाबा तो औघड़दानी हैं. उनकी कृपा से इतना कुछ मिला है कि जिसकी गिनती कराना संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे गरीब भक्त हैं. लॉकडाउन में गाड़ी नहीं चलने की स्थिति में तो बाबाधाम से सुल्तानगंज भी पैदल ही वापस हुई. एक-दो बार पैसे के अभाव में संकल्प यात्रा रुक भी गयी. वह कांवर यात्रा के दौरान दिन भर फलाहार व रात्रि में नमक युक्त भोजन ग्रहण करती है. कई बार तो रास्ते में मददगार नहीं मिलते या भोजन का इंतजाम नहीं रहने पर सिर्फ जल ही पीकर यात्रा पूरी की है.

Also Read: Saharsa: संदिग्ध स्थिति में जीजा और साले की मौत, एक युवक की आंखों की रोशनी गयी, दूसरे की हालत नाजुक
ज्योतिष ने बताया था, पुत्र को 18 वर्ष की उम्र में है मृत्युदंड

महिला श्रद्धालु नीलम बम ने बताया कि उन्हें किसी ज्योतिष ने बताया कि पुत्र को अठारह वर्ष की उम्र में मृत्युदंड है. पुत्र को इस दंड से मुक्त करने को लेकर उसने प्रत्येक सोमवार को पैदल देवघर पहुंच कर बाबा को जलाभिषेक करने का निर्णय लिया. संकल्प यात्रा के दौरान ही पुत्र के अठारह वर्ष पूर्ण होने पर घर से खबर आयी कि उसका कंठ बैठ गया है, पानी भी पार करने की स्थिति में नहीं है. नीलम बम ने कहा कि उन्होंने घर वालों से कहा कि बाबा का नाम लेकर उसे फेंक आयें, आगे बाबा की मर्जी. इतना कह कर वह बाबाधाम की ओर अग्रसर हो गयी.

Also Read: Bihar News: सहरसा में सड़क पर मछली पकड़ने लगे लोग, …जानें क्या है मामला?
जब तक शरीर में सांस रहेगी, जारी रहेगी संकल्प यात्रा

देर शाम पुत्र नहीं बड़ी मुश्किल से कॉल कर बताया कि वह स्वस्थ है. कुछ देर पहले ही यूं महसूस हुआ कि किसी ने उसे गोद में लेकर दूध पिलाया. फिर स्वास्थ्य में सुधार होता गया. नीलम बम ने बताया कि जब तक शरीर में सांस रहेगी, तब तक प्रत्येक सोमवार को जलार्पण करने की संकल्प यात्रा भी जारी रहेगी.

Also Read: Purnea accident: ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत, यूपी के 2 घायल, चालक को नींद आने से हुई घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें