20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : गुमला में पंसस प्रत्याशी माया कुजूर एक वोट से जीती, तो भाजपा नेता की पत्नी बनी जिप सदस्य

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग रविवार से शुरू हुई. गुमला के तेलगांव पंचायत में रोचक मुकाबला देखने को मिला. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए माया कुजूर एक वोट से जीती. वहीं घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य के लिए भाजपा नेता अशोक उरांव की पत्नी सतवंती देवी विजयी हुई.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत के दूसरे चरण की काउंटिंग रविवार से शुरू हुई. पहले दिन गुमला प्रखंड की तेलगांव पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रोचक मुकाबला हुआ. माया कुजूर ने संघर्षपूर्ण एवं कांटेदार मुकाबले में सुशीला उरांव को एक वोट से हराकर पंचायत समिति सदस्य बनी. वहीं, घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य के चुनाव में भाजपा नेता अशोक उरांव की पत्नी सतवंती देवी विजयी हुई.

तेलगांव पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद का रिजल्ट

तेलगांव पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशी माया कुजूर को 1036 एवं सुशीला उरांव को 1035 वोट मिला है. वहीं, तीसरे नंबर पर अंजू देवी को 677 वोट प्राप्त हुआ है. एक वोट से जीतने के बाद माया कुजूर व उसके समर्थक खुश हैं. खूब जश्न मना. जब वोटों की गिनती हो रही थी, तो माया कुजूर एवं सुशीला उरांव के दिल की धड़कन तेज थी. दोनों प्रत्याशी कौन जीतेगा और कौन हारेगा. इसी असमंजस में थे, लेकिन जैसे ही वोटों की अंतिम गिनती हुई और अधिकारी ने माया कुजूर को विजयी घोषित किया गया. माया कुजूर खुशी से झूम उठी.

दो वोट से चुनाव जीत वार्ड सदस्य बनीं शीला देवी

वहीं, घाघरा पंचायत के वार्ड नंबर चार से शीला देवी दो वोट से चुनाव जीतकर वार्ड सदस्य बनीं. शीला को 147 वोट मिला. जबकि प्रतिद्वंदी मंती देवी को 145 वोट मिला. इसी प्रकार चपका पंचायत के वार्ड दो में वार्ड सदस्य का चुनाव एकतरफा रहा. सुशीला कुमारी को 145 वोट मिला. जबकि विपक्षी मतिम देवी को मात्र 25 वोट मिला है. चपका पंचायत के वार्ड आठ में भी रोचक मुकाबला हुआ. यहां शंकर महली चार वोट से चुनाव जीते हैं. शंकर को 112 वोट मिला. जबकि दीपू देवी को 108 वोट मिला है.

Also Read: गांव की सरकार : तीसरे चरण के चुनाव का थमा शोर, 19 जिलों के 70 प्रखंड में 24 मई को वोटिंग

घाघरा प्रखंड के विजयी वार्ड सदस्य

घाघरा प्रखंड से जीते वार्ड सदस्यों के नाम इस प्रकार है. दीरगांव से वार्ड 11 के रामचंद्र भगत, बिमरला से वार्ड दो की चिंतामुनी भगत, बिरमला से वार्ड पांच के अशोक उरांव, शिवराजपुर से वार्ड तीन से सुबोध कुमार पहान, वार्ड पांच से बिंदू देवी, वार्ड सात से अशोक महली, वार्ड 13 से सुशील उरांव, चपका के वार्ड दो से सुशीला कुमारी, वार्ड चार से शंकर महली, वार्ड छह से मीना देवी वार्ड सदस्य बनीं.

आदर के वार्ड नौ से लीलावती एक वोट से चुनाव जीती

घाघरा प्रखंड के आदर पंचायत के वार्ड नौ से लीलावती देवी एक वोट से चुनाव जीतकर वार्ड सदस्य बनी. लीलावती को 99 व मूर्ति देवी को 98 वोट मिला है. इस सीट पर कांटे का मुकाबला था. वहीं बिरमला के वार्ड दो से चिंतामनी भगत, वार्ड पांच से अशोक उरांव, सरांगो से वार्ड पांच से सुनीता देवी, वार्ड सात से बादल राम, वार्ड नौ से वीरेंद्र उरांव, चुंदरी के वार्ड दो से शीतल उरांव, वार्ड चार से अलका ठाकुर, वार्ड पांच से अनिल भगत, वार्ड सात से मनमैत देवी, वार्ड आठ से मुनेश्वर उरांव, वार्ड नौ से रीमा कुमारी, वार्ड 10 से सुनीता उरांव, वार्ड 12 से सुगा उरांइन, वार्ड 13 से अजीत पाठक, वार्ड 14 से पूर्णिमा उरांव, नवाडीह के वार्ड चार से सुखमनिया उरांइन वार्ड सदस्य बनीं.

तेलगांव में दिग्गजों को हरा मुखिया बनें दिनेश

इसके अलावा तेलगांव पंचायत से दिग्गजों को हराकर दिनेश उरांव मुखिया बनें. दिनेश को 920 वोट मिला. जबकि पूर्व मुखिया अमित एक्का को 506 व पूर्व मुखिया पूनम देवी को 199 वोट मिला है. वहीं आनन्द भलेरियन तिर्की को 115, गीतांजली देवी को 110, गोसाई उरांव को 261, बलराम चीक बड़ाइक को 433, सतीश लकड़ा को 25, सुरेंद्र सुशील टोप्पो को 102 व सुरेश भगत को 89 वोट मिला. वहीं करौंदी पंचायत से वीणा देवी मुखिया बनीं. उन्हें 542 वोट मिला. जबकि दूसरे नंबर पर निर्मला मिंज को 473 वोट मिला है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंचे रांची SSP, कहा- बेखौफ होकर करें वोट

रामप्रसाद जीते, बची प्रतिष्ठा

बिशुनपुर खास पंचायत से निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक ने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़े थे. प्रतिष्ठा दावं पर थी. परंतु वे चुनाव जीतकर प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे. रामप्रसाद को 588 वोट मिला. जबकि दूसरे नंबर पर मनोज भगत को 536 वोट मिला है. इसी प्रकार अमृत उरांव को 23, गन्दुर भगत को 43, गन्दुरा उरांव को 31, धनेश्वर उरांव को 78, बिषुल उरांव को 265, मैना देवी को 37, मंजनु उरांव को 147, राजमुनी उरांव को 94, विजय कुमार उरांव को 78, सीमा उरांव को 49, सुनील उरांव को 177 व सुरेश उरांव को 25 को वोट मिला है.

जिला परिषद सदस्य चुनाव : भाजपा नेता अशोक उरांव की पत्नी सतवंती देवी जीती

भाजपा नेता अशोक उरांव की धर्मपत्नी सतवंती देवी घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत गयी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शीला कुजूर को हरायी. सतवंती करीब ढाई हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीती है. सतवंती देवी इससे पहले के सत्र में जिला परिषद का अध्यक्ष रह चुकी है और उनके कार्यकाल में जिला परिषद में कई विकास के काम हुए हैं. इधर, चुनाव जीतने के बाद पुन: सतवंती अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हो गयी है. वहीं, रात पौने आठ बजे तक की वोटों की गिनती के अनुसार घाघरा प्रखंड के उत्तरी भाग से मंती उरांव पांच हजार वोटों से आगे चल रही है. जबकि दूसरे नंबर पर शांता उरांव है. शाम साढ़े सात बजे तक गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र से सरस्वती सिंह तीन हजार वोटों से आगे है. दूसरे नंबर पर सुजाता केशरी है. सात बजे तक गुमला प्रखंड के उत्तरी भाग से तेतरू उरांव ढाई हजार वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर अशोक कुमार साहू है. जबकि रात सवा सात बजे तक बिशुनपुर प्रखंड से पवन उरांव दो हजार वोटों से आगे हैं.


रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें