20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के इचाक में 4 अवैध पत्थर खदान में जिला प्रशासन की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

राज्य में बढ़ते अवैध खनन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन के कड़े निर्देश का असर हजारीबाग में देखने को मिला है. जिला प्रशासन की टीम ने इचाक क्षेत्र में संचालित चार पत्थर खदान में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया, वहीं चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

Jharkhand News: झारखंड में बढ़ते अवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े निर्देश का असर हजारीबा में देखने को मिला. जिला प्रशासन की ओर से इचाक के रूद गांव में अवैध रूप से संचालित चार पत्थर खदान में छापेमारी कर भारी मात्रा में खनन सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ को जब्त किया है. हालांकि, इस दौरान अवैध खनन कार्य में लगे संचालक समेत अन्य भागने में सफल रहे. वहीं, चार लोगों के खिलाफ इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है.

सरकार को सात करोड़ 57 लाख 72 हजार रुपये राजस्व की हुई क्षति

रविवार को जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 28 लाख 21 हजार घनफीट पत्थर का अवैध उत्खनन किया गया है. इससे अब-तक सरकार को सात करोड़ 57 लाख 72 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि सभी क्षतिपूर्ति माननीय न्यायालय के माध्यम से संचालकों से वसूला जाएगा.

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएमओ ने बताया कि टिंकू साव (पिता कोल्हा साव), प्रकाश साव (पिता जालो साव), सुनील कुमार साव (पिता धरम साव) और शंकर साव (पिता बुधन साव) के खिलाफ खनन, विस्फोटक एवं भारतीय दंड संहिता अधिनियम के तहत इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. सभी आरोपी रूद गांव के रहने वाले हैं.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड के कुछ इलाकों में 24 मई को भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य जिलों का हाल

कई सामान जब्त

छापेमारी अभियान में चारों पत्थर खदान से भारी मात्रा में खनन सामग्री एवं विस्फोटक बरामद बरामद किया गया है. बरामद सामग्री में पांच एवं दो एचपी का चार डीजल पंप, एक मोटर पंप सेट, 13 प्लास्टिक पाइप, तीन प्लास्टिक सेक्सन, चार सब्बल, चार हथौड़ा, 10 मीटर बिजली तार, दो कुदाल, 21 ब्लास्टिंग डेटोनेटर, तीन विस्फोटक कार्टिज, ब्लास्टिंग एक्सप्लोडर, 900 घनफीट पत्थर एवं दो ब्लास्टिंग केबल बंडल शामिल है. इधर, बडकागांव थाना क्षेत्र से अवैध ओवरलोड बालू एवं गिट्टी लदे तीन हाईवा एवं चार ट्रैक्टर जब्त किया गया है.

सीएम ने राज्य के सभी डीसी को दिये कड़े निर्देश

बता दें कि 21 मई को सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के डीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि राज्य में अवैध खनन को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद अगर जिस जिले में अवैध खनन का मामला आएगा, उस जिले के संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अवैध खनन में संलिप्त लोगों या माफियाओं के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करने को कहा था.

भंडारकर्ता के खिलाफ अभियान रहेगा जारी : DC

इधर, इस संबंध में हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि जिले में उत्खनन, परिवहन एवं भंडारकर्ता के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी एवं टास्क फोर्स टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है.

Also Read: दिल और फेफड़े के बीच फंसी थी गोली फिर रिम्स रांची के डॉक्टरों ने युवक की 5 घंटे सर्जरी कर ऐसे बचायी जान

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें